कंगना रनौत की वापसी: नवंबर 2025 से शुरू होगा ‘क्वीन 2’ और ‘तनु वेड्स मनु 3’ का सफर

कंगना रनौत जल्द ही अपनी सुपरहिट फिल्मों की सीक्वल ‘क्वीन 2’ और ‘तनु वेड्स मनु 3’ में नजर आएंगी. ‘क्वीन 2’ की शूटिंग नवंबर 2025 से शुरू होगी जबकि ‘तनु वेड्स मनु 3’ 2026 की शुरुआत में फ्लोर पर जाएगी.;

Update: 2025-09-01 09:03 GMT
Kangana Ranaut

बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत एक बार फिर अपने करियर के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ दर्शकों के सामने आने वाली हैं. पिछले एक दशक में उन्होंने ‘क्वीन’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ जैसी सुपरहिट फिल्में दीं, जिनसे उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान मिली. अब खबर है कि कंगना रनौत दो बड़े सीक्वल्स ‘क्वीन 2’ और ‘तनु वेड्स मनु 3’ में नजर आने वाली हैं.

नवंबर 2025 से शुरू होगी ‘क्वीन 2’ की शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निर्देशक विकास बहल ने ‘क्वीन 2’ की स्क्रिप्ट लॉक कर दी है. टीम इस वक्त यूके में लोकेशन देखने में जुटी है. जैसे ‘क्वीन’ का पहला भाग भारत और पेरिस की पृष्ठभूमि पर आधारित था, उसी तरह सीक्वल भी भारत और विदेश दोनों जगहों पर शूट किया जाएगा. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग का एक अहम हिस्सा लंदन में फिल्माया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, यह आइडिया अचानक नहीं बल्कि एक शक्तिशाली स्क्रिप्ट के कारण सामने आया है. पूरी टीम इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित है.

‘क्वीन’ की सफलता का जादू

साल 2014 में रिलीज़ हुई ‘क्वीन’ ने कंगना रनौत के करियर को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया था. राजकुमार राव और लिसा हेडन के साथ बनी यह फिल्म एक मिडिल क्लास लड़की की सेल्फ-डिस्कवरी की कहानी थी. फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाई बल्कि कंगना को नेशनल अवॉर्ड भी दिलाया. ऐसे में ‘क्वीन 2’ से दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.

‘तनु वेड्स मनु 3’ की तैयारी

‘क्वीन 2’ पूरी करने के बाद कंगना रनौत निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु 3’ की शूटिंग शुरू करेंगी. ये फिल्म 2026 की शुरुआत में फ्लोर पर जाएगी. सूत्रों के अनुसार, आनंद एल राय ने फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर ली है और इसे लेकर वे बेहद उत्साहित हैं. फिल्म में एक बार फिर कंगना रनौत और आर. माधवन की जोड़ी नजर आएगी, जो दर्शकों को पहले भी खूब पसंद आई थी.

कई किरदारों में कंगना?

खबर ये भी है कि ‘तनु वेड्स मनु 3’ में कंगना रनौत मल्टीपल रोल्स निभा सकती हैं. पहले दोनों पार्ट्स में उनकी एक्टिंग और डबल रोल ने दर्शकों का दिल जीता था. माना जा रहा है कि इस बार भी फिल्म में दिलचस्प ट्विस्ट और ढेर सारा ड्रामा व कॉमेडी देखने को मिलेगी.

तनु वेड्स मनु फ्रेंचाइज़ी की पॉपुलैरिटी

साल 2011 में आई ‘तनु वेड्स मनु’ और 2015 की ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. खासकर सीक्वल तो महिला-प्रधान फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई थी. यही वजह है कि इसके तीसरे पार्ट को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त उत्साह है.

बॉक्स ऑफिस पर बनेगा धमाल?

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘क्वीन 2’ और ‘तनु वेड्स मनु 3’ दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मनी स्पिनर्स साबित होंगी. वजह साफ है—दोनों फिल्मों की पहली किस्तों ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है और उनके किरदार आज भी यादगार हैं.

कंगना की वापसी का सही समय

कंगना रनौत पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे पर उतनी एक्टिव नहीं रहीं, लेकिन इन दो फिल्मों से उनकी जबरदस्त वापसी तय मानी जा रही है. उनके फैंस भी लंबे समय से उनकी दमदार फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं. नवंबर 2025 से शुरू हो रही ‘क्वीन 2’ की शूटिंग और उसके तुरंत बाद ‘तनु वेड्स मनु 3’ की शुरुआत से यह साफ है कि कंगना रनौत का आने वाला साल बेहद खास होने वाला है. दर्शकों को अब इंतजार है कि ये दोनों फिल्में कब रिलीज़ होंगी और कंगना एक बार फिर कैसे अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतेंगी.

Tags:    

Similar News