Kesari Chapter 2: Akshay Kumar, Ananya Panday, R Madhavan और कई किरदारों से मिलिए
केसरी चैप्टर 2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है. अब फिल्म में अक्षय कुमार, अनन्या पांडे, आर. माधवन और अन्य कलाकारों द्वारा निभाए गए किरदारों का परिचय सामने आ गया है.;
Kesari Chapter 2 जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है. हाल ही में फिल्म के किरदारों का परिचय कराया गया है, जिनमें अक्षय कुमार, अनन्या पांडे, आर. माधवन और अन्य कलाकार शामिल हैं. फिल्म के रिलीज की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. पहले जारी किए गए टीजर में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की क्रांति की झलक देखने को मिली थी. साथ ही अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक भी सामने आया था. अब मेकर्स ने सभी प्रमुख किरदारों के मोशन पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं.
किरदारों की झलक
अक्षय कुमार - सी. शंकरन नायर
अक्षय कुमार इस फिल्म में मशहूर वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं. पोस्टर में वो वकील के अंदाज में नजर आ रहे हैं और उनका दमदार डायलॉग है. ब्रिटिश साम्राज्य को अपने ही कोर्ट में घुटनों पर गिरकर पूरे हिंदुस्तान से माफी मांगनी होगी. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, एक आदमी, पूरी साम्राज्य के खिलाफ. मिलिए सी. शंकरन नायर से केसरी चैप्टर 2 में.
अनन्या पांडे - दिलरीत गिल
अनन्या पांडे फिल्म में दिलरीत गिल नाम की वकील की भूमिका निभा रही हैं. पोस्टर में वो सफेद साड़ी में नजर आ रही हैं और उनका डायलॉग है. उस दिन जलियांवाला बाग में जो हुआ, उसका सच पूरी दुनिया को पता चलना चाहिए. कैप्शन में लिखा है, न्याय के लिए समर्पित, सच्चाई की खोज में! अनन्या पांडे को दिलरीत गिल के रूप में देखिए केसरी चैप्टर 2 में.
आर. माधवन - नेविल मैकिन्ले
आर. माधवन इस फिल्म में नेविल मैकिन्ले की भूमिका में दिखेंगे. पोस्टर में अक्षय कुमार और उनके बीच टकराव की झलक दी गई है. बैकग्राउंड में उनका डायलॉग सुनाई देता है. सिर्फ शंकरन नायर को हराना नहीं, उसे हमेशा के लिए बर्बाद करना है. कैप्शन में लिखा है, तेज, निडर, और अडिग… लेकिन दूसरी तरफ से खेलते हुए! आर. माधवन को नेविल मैकिन्ले के रूप में देखें केसरी - चैप्टर 2 में.
साइमन पेस्ली डे - जनरल रेजिनाल्ड डायर
ब्रिटिश सेना के कुख्यात अधिकारी जनरल रेजिनाल्ड डायर की भूमिका साइमन पेस्ली डे निभा रहे हैं. पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, गोलियां बरसीं, निर्दोष गिरे... और वो खड़ा रहा, निर्मम! मिलिए साइमन पेस्ली डे से, जो निभा रहे हैं जनरल डायर की भूमिका केसरी चैप्टर 2 में. इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है. केसरी चैप्टर 2 द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.