किशोर कुमार की पोती बनीं टैरो कार्ड रीडर, छोड़ी ग्लैमर दुनिया

किशोर कुमार की पोती वृंदा गांगुली ने म्यूजिक और एक्टिंग को छोड़ टैरो रीडिंग और स्पिरिचुअल हीलिंग को चुना, आज अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं.;

Update: 2025-08-07 07:16 GMT

बॉलीवुड स्टार्स और सिंगर्स के बच्चे जब लाइमलाइट में आते हैं, तो लोगों को लगता है कि वो भी अपने परिवार की तरह फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाएंगे, लेकिन कुछ ऐसे स्टारकिड्स भी होते हैं जिन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड को न अपनाकर, अपनी एक अलग पहचान बनाई है. ऐसी ही एक नाम है वृंदा गांगुली, जो दिग्गज सिंगर किशोर कुमार की पोती और अमित कुमार की बेटी हैं.

म्यूजिक से नहीं, स्पिरिचुअल फील्ड से जोड़ा रिश्ता

जहां किशोर कुमार का नाम हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर का पर्याय है और उनके बेटे अमित कुमार ने भी गायकी में अपना नाम कमाया, वहीं वृंदा गांगुली ने इस लिगेसी को आगे नहीं बढ़ाया. उन्होंने म्यूजिक या एक्टिंग को करियर नहीं बनाया, बल्कि एक पूरी तरह अलग रास्ता चुना.

टैरो कार्ड रीडर और हीलर के रूप में पहचान

वृंदा आज एक जानी-मानी टैरो कार्ड रीडर, फिजिक हीलर और स्पिरिचुअल गाइड हैं. उन्होंने खुद का एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है. जहां वो लव लाइफ, करियर, और फाइनेंशियल समस्याओं पर सलाह देती हैं. इस चैनल के लगभग 6000 सब्सक्राइबर्स हैं. वृंदा अपने क्लाइंट्स को जीवन के कठिन फैसलों में गाइड करती हैं और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से उन्हें बेहतर दिशा दिखाती हैं. उनके फेसबुक पर भी 5000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, जहां उनका बायो है. "मैं आपको जिंदगी की राह ढूंढने, लव लाइफ, फाइनेंशियल फ्यूचर सबके बारे में टैरो कार्ड रीडिंग के माध्यम से मदद करूंगी."

एक्टिंग सीखी, लेकिन कभी अपनाई नहीं

आपको जानकर हैरानी होगी कि वृंदा ने जॉन बैरी एक्टिंग स्कूल से अभिनय की शिक्षा भी ली है. वही स्कूल जहां से शाहरुख खान ने भी ट्रेनिंग ली थी. इसके बावजूद उन्होंने कभी फिल्मों की ओर रुख नहीं किया. 2017 से वह पूरी तरह एस्ट्रोलॉजी और टैरो रीडिंग की दिशा में समर्पित हो गईं.

ग्लैमर नहीं, गाइडेंस बनी पहचान

वृंदा की लाइफ स्टाइल भले ही ग्लैमरस न हो, लेकिन उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास से लोग काफी प्रभावित हैं. सोशल मीडिया पर उनके फोटोज देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह "ब्यूटी विद ब्रेन" हैं. उनकी तुलना सोशल मीडिया यूज़र्स ने दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेसेज़ से भी की है, जब बात उनकी ग्रेस और एलीगेंस की आती है.

प्राइवेट लेकिन पावरफुल प्रेजेंस

वृंदा का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है, लेकिन फेसबुक और यूट्यूब पर वह काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी रीडिंग्स और एनर्जी हीलिंग से जुड़े वीडियोज पोस्ट करती हैं जो कई लोगों को मार्गदर्शन देने का काम करते हैं. वृंदा का मानना है कि हर व्यक्ति के जीवन में समय-समय पर मार्गदर्शन की जरूरत होती है और वह उसी के लिए उपलब्ध हैं. उनकी ये सोच और सेवा का भाव ही उन्हें आज एक अलग पहचान दिला रहा है.

Tags:    

Similar News