Don 3 में कृति सैनन की एंट्री! कियारा आडवाणी बनीं मां, विलेन की तलाश जारी
शुरुआत में 'डॉन 3' में कियारा आडवाणी को लीड एक्ट्रेस के तौर पर अनाउंस किया गया था, लेकिन अब खबर सामने आई है कि कियारा की प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने फिल्म छोड़ दी है.;
बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. कियारा आडवाणी के फिल्म छोड़ने के बाद अब इस सीक्वल में रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी कृति सैनन. फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस ने कृति के नाम पर मुहर लगा दी है. वहीं फिल्म के खलनायक की तलाश अभी भी जारी है. शुरुआत में 'डॉन 3' में कियारा आडवाणी को लीड एक्ट्रेस के तौर पर अनाउंस किया गया था, लेकिन अब खबर सामने आई है कि कियारा की प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने फिल्म छोड़ दी है.
15 जुलाई को कियारा और उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर एक प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ है. इस खुशखबरी को दोनों ने सोशल मीडिया पर साझा किया. काफी अटकलों के बाद अब साफ हो गया है कि कियारा की जगह कृति सैनन को 'डॉन 3' की फीमेल लीड के रूप में कास्ट किया गया है. फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि फरहान अख्तर अपनी अगली डायरेक्टोरियल फिल्म 'डॉन 3' की तैयारियों में जुटे हैं. फिल्म जनवरी 2026 में फ्लोर पर जाएगी, जिसमें रणवीर सिंह और कृति सैनन लीड रोल में होंगे.
विलेन कौन होगा? अभी भी सस्पेंस जारी
जहां लीड एक्टर और एक्ट्रेस की कास्टिंग तय हो चुकी है, वहीं विलेन के रोल को लेकर अभी भी कास्टिंग जारी है. प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि फिल्म में खलनायक के रोल के लिए एक बड़े A-लिस्ट एक्टर से बातचीत चल रही है. हम ऐसे कलाकार की तलाश में हैं जो इस दमदार रोल को बखूबी निभा सके. खबरों की मानें तो फिल्म में विलेन के किरदार को लेकर विक्रांत मैसी और विजय देवरकोंडा से भी संपर्क किया गया था. हालांकि, दोनों ने स्क्रिप्ट से असंतुष्ट होकर प्रोजेक्ट को ठुकरा दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस निगेटिव रोल में गहराई की कमी थी, जिसके कारण विक्रांत ने इससे किनारा कर लिया.
जनवरी 2026 में शुरू होगी शूटिंग
‘डॉन 3’ की शूटिंग जनवरी 2026 में शुरू होगी. रणवीर सिंह फिल्म के मेल लीड होंगे और वो इस समय डायरेक्टर आदित्य धर की अगली फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक रणवीर के जन्मदिन यानी 6 जुलाई को रिलीज किया गया था. 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘डॉन 3’ से फरहान अख्तर एक बार फिर निर्देशक की कुर्सी पर लौट रहे हैं. डॉन फ्रेंचाइजी के पहले दो पार्ट्स में शाहरुख़ खान लीड रोल में थे. अब तीसरे पार्ट में रणवीर सिंह डॉन की भूमिका निभाएंगे. कृति के साथ उनकी जोड़ी देखने लायक होगी.
नई जोड़ी, नया डॉन, नई एक्साइटमेंट
'डॉन 3' में कृति सैनन और रणवीर सिंह की जोड़ी और नया विलेन इस सीक्वल को और भी रोमांचक बनाने वाला है. फैंस को अब 2026 का इंतजार है, जब ये बिग-बजट फिल्म बड़े पर्दे पर धमाका करेगी.