क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2: रिश्वत, साजिश और चौंकाने वाला ट्विस्ट

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के पांचवें एपिसोड में समीर ने नितिन को सीसीटीवी फुटेज हटाने के लिए रिश्वत की पेशकश की. मजबूरी में नितिन ने पैसे ले लिए.;

Update: 2025-08-04 09:33 GMT
kyunki season2- episode5- update

एकता कपूर का सुपरहिट शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी का सीजन 2 टीवी पर आते ही दर्शकों के दिलों पर छा गया है. 25 साल बाद इस शो की वापसी और स्मृति ईरानी की एंट्री ने फैंस की उत्सुकता को दोगुना कर दिया है. हम आपको बता रहे हैं इस सीजन के पांचवें एपिसोड का पूरा अपडेट, जिसमें कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिले.

गायत्री के तानों से उदास तुलसी

एपिसोड की शुरुआत में दिखाया गया कि गायत्री के तानों से तुलसी बेहद उदास हो जाती है. ऐसे में मिहिर उसे याद दिलाता है कि वो अंगद, परी और ऋतिक की मां है और उनके जीवन में उसकी अहमियत सबसे ज्यादा है.

समीर और नितिन की डील

दूसरी ओर, समीर एक पुलिस अधिकारी से नाराज है क्योंकि वो उसके खिलाफ मौजूद सबूतों को हटाने में नाकाम रहा. अधिकारी समीर को बताता है कि इस सबके पीछे ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर नितिन गोखले हैं, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई है. इसके बाद समीर नितिन को रिश्वत देने का प्लान बनाता है.

रिश्वत का लालच और पारिवारिक मजबूरी

नितिन अपनी बहन की बुनियादी शिक्षा न होने की वजह से परेशान है. इसी बीच, समीर उसके घर पहुंचता है और सीसीटीवी फुटेज डिलीट करने के लिए 50 हजार का लालच देता है. नितिन मना करता है, लेकिन समीर उसे 5 लाख देने का वादा करके चला जाता है. नितिन और उसकी पत्नी वृंदा के बीच इस बात को लेकर बहस होती है. इसी दौरान, नितिन की मां गिरकर घायल होने का नाटक करती है. डॉक्टर सर्जरी के लिए भारी खर्च बताते हैं. बाद में पता चलता है कि यह सब नाटक पैसे लेने के लिए किया गया था. मजबूरी में नितिन रिश्वत ले लेता है.

सबूत गायब, नया ट्विस्ट

नितिन ऑफिस जाकर सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर देता है और उसकी कॉपी पेनड्राइव में सेव कर घर ले आता है. एपिसोड के अंत में बड़ा ट्विस्ट यह आता है कि वृंदा को अंगद की बेगुनाही का सच पता चल जाता है.

Tags:    

Similar News