लाल सिंह चड्ढा नहीं, Aamir Khan को इस फिल्म से है पछतावा

Laal Singh Chaddha Not Thugs of Hindostan:आमिर खान को इस फिल्म का पता नहीं है, ये लाल सिंह चड्ढा या ठग्स ऑफ हिंदुस्तान नहीं है.;

Update: 2025-01-10 08:42 GMT

आमिर खान को बॉलीवुड का 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहा जाता है. सुपरस्टार ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. हालांकि उनकी कुछ फिल्में अच्छी कमाई करने में भी बुरी तरह असफल रहीं. साल 2022 में आमिर की लाल सिंह चड्ढा ने बहुत सारे नेगेटिव रिव्यू मिलने के बाद अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. साल 2018 की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के बाद ये उनकी बड़ी फ्लॉप फिल्म थी. हालांकि आमिर खान को एक फिल्म में काम करने का पछतावा है और वो इन दोनों में से कोई नहीं है.

आमिर खान को इस फिल्म को करने का पछतावा है

कोई ये मान सकता है कि आमिर खान को लाल सिंह चड्ढा या ठग्स ऑफ हिंदोस्तान करने का पछतावा हो रहा होगा, क्योंकि वो फ्लॉप थीं. लेकिन ऐसा नहीं है. उन्हें जिस फिल्म को करने का पछतावा है, वो है मेला. धर्मेश दर्शन की साल 2001 की इस फिल्म में ट्विंकल खन्ना और फैजल खान भी थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. आमिर ने इसे अपने फिल्मी करियर की सबसे बड़ी गलतियों में से एक बताया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आमिर ने एक बार कहा था कि वो नहीं चाहते कि मेला उस तरह बने जैसा कि इसे बनाया गया था और निर्देशक धर्मेश दर्शन से भी उनकी असहमति थी. वो इतने परेशान थे कि उन्होंने कुछ दिनों तक फिल्म करने से इनकार कर दिया था. रिलीज के बाद भी एक्टर काफी निराश थे. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद आमिर ने धर्मेश के साथ कभी काम न करने की कसम खा ली थी. ये ट्विंकल खन्ना की बतौर एक्टर आखिरी फिल्म भी थी.

इस बीच, आमिर खान अगली बार सितारे जमीन पर में नजर आएंगे. आरएस प्रसन्ना की इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी हैं और ये इसी साल रिलीज होगी. आमिर इस साल दो फिल्मों में कैमियो करते दिखाई देंगे. कुली और लाहौर 1947.

Tags:    

Similar News