लाफ्टर शेफ्स सीजन 2: करण कुंद्रा और एल्विश यादव की धमाकेदार जीत
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का फिनाले खत्म, करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने जीती ट्रॉफी. अली गोनी और रीम शेख रहे पहले रनर-अप.;
लोकप्रिय कुकिंग-बेस्ड रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' का सफर खत्म हो गया है और इस सीजन के विजेता बनकर करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली. शो की शुरुआत में एल्विश यादव की जोड़ी अब्दू रोजिक के साथ थी. लेकिन बीच में अब्दू ने शो छोड़ दिया जिसके बाद करण कुंद्रा ने एंट्री ली. दोनों की जोड़ी ने लगातार शानदार परफॉर्मेंस दिया और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया.
फिनाले में क्या हुआ?
शो को भारती सिंह होस्ट कर रही थीं और जज थे शेफ हरपाल सिंह सोखी. फिनाले एपिसोड में गेस्ट के रूप में सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी पहुंचे थे. फिनाले में सभी कंटेस्टेंट्स को एक मिठाई बनाने का टास्क दिया गया. करण और एल्विश ने ऐसा डिश बनाया जिसने शेफ को सबसे ज्यादा इंप्रेस किया. लाइव ऑडियंस ने भी कंटेस्टेंट्स के बनाए डेज़र्ट को टेस्ट किया और वोट किया. सीजन भर के स्टार्स गिनने के बाद परिणाम घोषित हुआ. करण और एल्विश को मिले 51 स्टार्स और अली गोनी और रीम शेख बने पहले रनर-अप, मिले 38 स्टार्स.