Govinda- Sunita के तलाक की अफवाहों पर मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, बताई सच्चाई

Govinda-Sunita Ahuja: गोविंदा और सुनीता आहूजा की 37 साल पुरानी शादी टूटने की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. अब एक्टर के मैनेजर ने इसपर रिएक्ट किया है.;

Update: 2025-02-26 14:40 GMT

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादी को 37 साल हो चुके हैं, लेकिन हाल ही में उनके तलाक की खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं. जब इस बारे में गोविंदा से पूछा गया, तो उन्होंने इन अटकलों को ये कहकर टाल दिया कि सिर्फ बिजनेस की बातें चल रही हैं. मैं अपनी फिल्मों की तैयारी कर रहा हूं.

मैनेजर ने किया खुलासा

जहां गोविंदा ने इस पर सीधा जवाब देने से बचने की कोशिश की, वहीं उनके मैनेजर शशि सिन्हा ने माना कि कपल के बीच कुछ तनाव जरूर है. उन्होंने कहा, सुनीता जी ने हाल के इंटरव्यू में जो बातें कही हैं, वही इन सब अफवाहों की वजह बनी हैं. उन्होंने कुछ ज्यादा ही बोल दिया है और आप तो जानते ही हैं गोविंदा सर...थोड़ा मनमुटाव चल रहा है. हालांकि, उन्होंने ये भी साफ किया कि फिलहाल कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हुई है. वही गोविंदा के भतीजे विनय आनंद ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता. उन्होंने कहा, मेरे साथ परिवार के किसी भी सदस्य ने इस बारे में चर्चा नहीं की है. वो दोनों समझदार हैं और अपने फैसले खुद ले सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ होगा.

क्या अलग रह रहे हैं गोविंदा और सुनीता?

पिछले महीने एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने बताया था कि वो और गोविंदा अलग-अलग रह रहे हैं. उन्होंने कहा, हमारे पास दो घर हैं, एक बंगला और एक अपार्टमेंट. मैं अपने बच्चों के साथ अपार्टमेंट में रहती हूं, जबकि गोविंदा रात में देर से घर आते हैं. उन्हें लोगों से बातें करना पसंद है, इसलिए वो दोस्तों के साथ समय बिताते हैं. हम साथ रहते हैं, लेकिन ज्यादा बातचीत नहीं होती, क्योंकि मैं अपनी ऊर्जा बेवजह की बातों में खर्च नहीं करना चाहती.

फिलहाल, गोविंदा और सुनीता ने तलाक को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन गोविंदा के मैनेजर के मुताबिक, हम इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं कृष्णा अभिषेक ने भी इन खबरों को अफवाह बताया है. अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में ये मामला सुलझता है या सच में कोई बड़ा फैसला लिया जाता है.

Tags:    

Similar News