Mission Impossible 8: Tom Cruise से मिली Avneet Kaur, क्या इस फिल्म कर रही हैं हॉलीवुड में डेब्यू?

टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर ने हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, फैंस ने मन ये सवाल आया क्या वो इस फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं?;

Update: 2024-11-12 06:32 GMT

टीवी एक्ट्रेस और हिंदी सिनेमा में भी अपनी पहचान बना चुकीं अवनीत कौर अपनी एक फोटो से सुर्खियों में छा गई हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज के साथ एक फोटो शेयर की है. फोटो को देख फैंस हैरान हुए और ये सोचते दिखाई दिए कि क्या वो इस फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फोटो को शेयर करने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द ही हॉलीवुड के प्रोजेक्ट ‘मिशन: इम्पॉसिबल’ में नजर आने वाली हैं.

एक्ट्रेस और सोशल मीडिया की सनसनी अवनीत कौर को हाल ही में एक सपने के सच होने जैसे पल को शेयर किया. जब वो मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग के सेट पर हॉलीवुड आइकन टॉम क्रूज से मिलीं. अपनी मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए, उन्होंने अपने फैंस को खुश कर दिया है. अवनीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्शन फिल्म के सेट पर मिशन इम्पॉसिबल के एक्टर टॉम क्रूज के साथ अपनी मुलाकात की झलकियां शेयर की है. साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, मैं अभी भी खुद को कोंच रही हूं. मुझे अगली #MissionImpossible फिल्म के सेट पर जाने का अवसर मिला, जिसमें टॉम क्रूज ने काम किया.

उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा, फिल्म के निर्माण के जादू को पहली बार देखना शानदार था. रिएलिटी ये है कि जबरदस्त स्टंट करने के लिए टॉम का डेडिकेशन लगातार बढ़ता जा रहा है. अपने अनुभव के बारे में ज्यादा जानकारी देने के लिए इंतजार नहीं कर सकती. 23 मई, 2025 को रिलीज की तारीख के करीब अपडेट के लिए बने रहें. अवनीत कौर के लिए टॉम क्रूज से मिलना एक यादगार पल था, जो उनके एक्टिंग सफर में एक यादगार साबित होगा.

23 मई साल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म में हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, वैनेसा किर्बी, पोम क्लेमेंटिएफ, शीया व्हिघम, एंजेला बैसेट, एसाई मोरालेस, हेनरी कजर्नी, होल्ट मैक्कलनी, निक समेत कई सितारे शामिल हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अवनीत कौर अपनी आने वाली ऐतिहासिक फिल्म लव इन वियतनाम में शांतनु माहेश्वरी के साथ दिखाई देंगी.

Tags:    

Similar News