मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का अमेरिका में निधन, 68 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

मर्द एक्ट्रेस और मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का 68 साल की उम्र में निधन हो गया.;

Update: 2024-11-04 09:06 GMT

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी अभिनेत्री हेलेना ल्यूक का रविवार को अमेरिका में निधन हो गया. डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की. खैर, हेलेना को अमिताभ बच्चन की 1985 की फिल्म मर्द में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता था. उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती से चार महीने तक शादी की और बाद में दोनों अलग हो गए थे. उन्होंने फेसबुक पर अपनी आखिरी पोस्ट रविवार सुबह 9:20 बजे शेयर की और लिखा, 'अजीब लग रहा है. पता नहीं क्यों?

Full View

हेलेना ने पुराने दिए इंटरव्यू में मिथुन के साथ चार महीने पुरानी शादी को एक सपना बताया था. उसने कहा, 'मैं केवल ये चाहती हूं कि ऐसा न हुआ होता, वो वही था जिसने मुझे ये विश्वास दिलाया कि वो मेरे लिए सही आदमी है. मैं उसके पास कभी वापस नहीं जाऊंगी भले ही वो सबसे अमीर आदमी क्यो ना हो जाए. मैंने गुजारा भत्ता भी नहीं मांगा, ये एक बुरा सपना था और ये खत्म हो गया है.

उन्होंने आगे कहा कि, 'जब उन्होंने मुझसे कहा कि वो मुझसे प्यार करते हैं तो मुझे उनपर पर सच में यकीन हुआ, लेकिन जब मैंने उन्हें बेहतर तरीके से जाना, तो मुझे एहसास हुआ कि वो खुद के अलावा किसी और से प्यार नहीं करते. वो बेहद अलग थे और हालांकि मैं उनसे कई साल छोटी थी, फिर भी मैं खुद को बहुत बड़ा महसूस करती थी. वो बहुत पज़ेसिव थे. मैं उन्हें समझाने की कोशिश में हार गई थी. बाद में ही मुझे एहसास हुआ कि उनने मन में मेरे लिए अलग भावना है. वो खुद मेरी पीठ पीछे बेवकूफ बना रहे थे और उन्होंने सोचा कि मैं भी वैसा ही कर रही हूं. बॉलीवुड में उनके करियर की बात करें तो उन्होंने मर्द और दो गुलाब जैसी फिल्में कीं. मिथुन से तलाक के बाद, एक्ट्रेस अमेरिका शिफ्ट हो गईं थी.

Tags:    

Similar News