इस दिवाली OTT पर देखें ‘Do Patti’ से लेकर ‘Thangalaan’ तक ये नई फिल्में, घर बैठे सेलिब्रेट करें त्योहार
स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'लुब्बर पांडु' 31 अक्टूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप घर बैठे देख पाएंगे और 'वेट्टाइयां' अमेजन प्राइम वीडियो पर 7 नवंबर को रिलीज होगी.;
दिवाली (Diwali 2024) पर 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' जैसी बड़ी स्क्रीन रिलीज के क्लैश के साथ नए ओटीटी रिलीज का भी इंतजार है. कृति सेनन और काजोल की मिस्ट्री थ्रिलर 'दो पत्ती' के साथ 'द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 5' की स्ट्रीमिंग 25 अक्टूबर से शुरू हो रही है. चियान विक्रम की 'थंगालान' दीवाली पर रिलीज होने वाली है, जबकि 'मेइयाझगन' 27 अक्टूबर को आएगी.
इस दिवाली सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के अलावा फिल्म लवर के लिए इस वीक यानी त्योहार के हफ्ते में घर पर आराम से बैठकर ओटीटी पर रिलीज हुई नई फिल्मों का आनंद ले सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन नई और आने वाली ओटीटी रिलीज पर जिन्हें आप इस दिवाली देख सकते हैं.
The Legend of Hanuman Season 5
फिल्मों के अलावा सीरीज भी आप इस हफ्ते दे सकते हैं. ओटीटी की सबसे फेमस द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 5 25 अक्टूबर से स्ट्रीमिंग होनी शुरू हो गई है. ये शो शरद देवराजन, चारुवी अग्रवाल और जीवन जे कांग ने बनाया है. इस शो की काफी डिमांड है.
Do Patti
मिस्ट्री फिल्म दो पत्ती में कृति सेनन के साथ काजोल भी दिखाई दी हैं. ये फिल्म 25 को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. कृति सेनन ने इस फिल्म में डबल रोल निभाया है. इस फिल्म में काजोल एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगी. ये फिल्म एक हत्या के मामले के बारे में है जो जुड़वां बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है.
Thangalaan
चियान विक्रम की फिल्म 'थंगालान' को ओटीटी रिलीज पर रिलीज होने से पहले कई बाधाओं का सामना करना पड़ा और अब वो दिवाली पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. फिल्म में मालविका मोहनन और पार्वती थिरुवोथु लीड रोल में हैं.
Meiyazhagan
कार्थी और अरविंद स्वामी की फिल्म 'मियाझागन' 27 अक्टूबर को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म 27 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
Lubber Pandhu
तमिल फिल्म 'लुब्बर पांडु' 31 अक्टूबर से अपनी ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए पूरी तरह तैयार है. स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. फिल्म में हरीश कल्याण, अट्टाकथी दिनेश, संजना कृष्णमूर्ति और कई कलाकार देखने को मिलेंगे. इस फिल्म को आप दिवाली वाले दिन देख सकते हैं.
Vettaiyan
टीजे ग्ननावेल और रजनीकांत की एक्शन फिल्म वेट्टाइयां 7 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी. ये फिल्म अक्टूबर में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. फिल्म 'वेट्टाइयां' अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग होगी.