6 एपिसोड में सस्पेंस का तूफान! सीरियल किलर थ्रिलर ‘Mrs Deshpande’ ने OTT पर मचाया तहलका
माधुरी दीक्षित की नई वेब सीरीज ‘Mrs Deshpande’ ने OTT पर दस्तक देते ही दर्शकों को चौंका दिया है. 6 एपिसोड की यह सीरियल किलर थ्रिलर सस्पेंस से भरपूर है.
हर शुक्रवार ओटीटी की दुनिया में दर्शकों के लिए नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं, लेकिन कुछ कंटेंट ऐसे होते हैं जो आते ही चर्चा में छा जाते हैं. बीते शुक्रवार ओटीटी पर रिलीज हुई एक नई वेब सीरीज ने ठीक ऐसा ही किया है. ये सीरीज न सिर्फ सस्पेंस से भरी है, बल्कि इसका सीरियल किलर थ्रिलर जॉनर दर्शकों को आखिरी एपिसोड तक बांधे रखता है. हम बात कर रहे हैं माधुरी दीक्षित की नई वेब सीरीज ‘Mrs Deshpande’ की, जो हाल ही में Jio Hotstar पर स्ट्रीम की गई है. सिर्फ 6 एपिसोड की इस सीरीज ने रिलीज होते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है.
कहानी की शुरुआत: एक मर्डर, कई सवाल
‘मिसेज देशपांडे’ की कहानी की शुरुआत एक चौंकाने वाले मर्डर से होती है. एक मशहूर बॉलीवुड फिल्म कलाकार की उसके ही फ्लैट में गला घोंटकर हत्या कर दी जाती है. शुरुआत में यह एक आम मर्डर केस लगता है, लेकिन जल्द ही कहानी खतरनाक मोड़ ले लेती है. जांच के दौरान पता चलता है कि इस हत्या का तरीका बिल्कुल वैसा ही है, जैसा 25 साल पहले एक कुख्यात सीरियल किलर इस्तेमाल करता था. हैरानी की बात यह है कि वह सीरियल किलर अभी भी हैदराबाद की जेल में बंद है.
कॉपी कैट किलर और पुलिस की मजबूरी
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, राज्य में एक के बाद एक हत्याएं होने लगती हैं. हर मर्डर का पैटर्न उसी पुराने सीरियल किलर से मेल खाता है. पुलिस पूरी कोशिश करती है, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगता. हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि प्रशासन को मजबूरी में 25 साल पुराने उस सीरियल किलर की मदद लेनी पड़ती है. सवाल ये है कि क्या जेल में बंद कातिल के जरिए मौजूदा हत्यारे तक पहुंचा जा सकता है? या फिर यह सब किसी बड़े खेल का हिस्सा है?
ट्विस्ट और टर्न्स से भरी कहानी
‘Mrs Deshpande’ की सबसे बड़ी ताकत है इसकी कहानी में छुपे ट्विस्ट और टर्न्स. हर एपिसोड के अंत में ऐसा मोड़ आता है, जो दर्शकों को अगले एपिसोड के लिए मजबूर कर देता है. कहानी में कई ऐसे किरदार हैं, जिन पर शक होता है, लेकिन हर बार सस्पेंस और गहराता चला जाता है. जैसे-जैसे सच के करीब पहुंचते हैं, वैसे-वैसे कहानी और ज्यादा डरावनी और रोमांचक होती जाती है. आखिरी एपिसोड तक दर्शक यही सोचते रहते हैं कि असली कातिल आखिर है कौन?
माधुरी दीक्षित का दमदार अवतार
माधुरी दीक्षित इस सीरीज की जान हैं. उन्होंने अपने किरदार को बेहद गंभीरता और परिपक्वता के साथ निभाया है. ये उनका अब तक का सबसे अलग और सशक्त ओटीटी अवतार माना जा रहा है. माधुरी का स्क्रीन प्रेजेंस, उनकी आंखों से झलकता डर, सस्पेंस और आत्मविश्वास सब कुछ कहानी को और मजबूत बनाता है. ये सीरीज साबित करती है कि उम्र और जॉनर की सीमाएं माधुरी दीक्षित के लिए मायने नहीं रखतीं.
‘Mrs Deshpande’ को रिलीज हुए अभी सिर्फ 2 दिन ही हुए हैं, लेकिन IMDb पर इसकी रेटिंग 5.9/10 है. ये रेटिंग बताती है कि दर्शकों को ये सीरियल किलर थ्रिलर पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर भी सीरीज को लेकर चर्चाएं तेज हैं. कई दर्शकों ने इसके सस्पेंस, कहानी और माधुरी दीक्षित की एक्टिंग की तारीफ की है.
क्या आएगा सीजन 2?
सीरीज जिस मोड़ पर खत्म होती है, उसे देखकर ये साफ हो जाता है कि मेकर्स ने आगे की कहानी के दरवाजे खुले रखे हैं. ऐसे में पूरी संभावना है कि आने वाले समय में ‘Mrs Deshpande Season 2’ भी देखने को मिले. देखें या नहीं? अगर आपको सीरियल किलर थ्रिलर, क्राइम और सस्पेंस से भरी कहानियां और शॉर्ट और टाइट वेब सीरीज देखना पसंद है, तो ‘Mrs Deshpande’ आपके लिए एक बढ़िया चॉइस है. 6 एपिसोड की ये सीरीज कम समय में ज्यादा रोमांच देने का दम रखती है. कुल मिलाकर, ‘Mrs Deshpande’ ओटीटी पर आई एक ऐसी थ्रिलर है, जो धीरे-धीरे नहीं, बल्कि शुरू से ही पकड़ बना लेती है और आखिरी सीन तक छोड़ती नहीं.