धोनी का नया अवतार, क्रिकेटर से एक्टर तक का सफर

MS Dhoni Action Debut Teaser Out Captain Cool Turns Action Hero with R. Madhavan in Secret Project;

Update: 2025-09-09 09:00 GMT

भारतीय क्रिकेट के ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी अब सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहे. हाल ही में सामने आए एक एक्शन-फुल टीजर ने फैंस को हैरान कर दिया. धोनी इस बार बल्ला नहीं, बल्कि बंदूक थामे नजर आ रहे हैं. टीजर में धोनी को एक टास्क फोर्स ऑफिसर के रूप में दिखाया गया है. ब्लैक सनग्लासेस, कमांडो यूनिफॉर्म और दुश्मनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग उनके इस लुक ने फैंस को टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन तक की याद दिला दी.

माधवन के साथ स्क्रीन शेयर करते धोनी

टीजर को अभिनेता आर. माधवन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया. वीडियो में धोनी के साथ माधवन भी एक टास्क फोर्स ऑफिसर की भूमिका निभाते नजर आए. धोनी को इंट्रो दिया गया है. “The Cool Head”. माधवन को बताया गया दिल से सोचने वाला रोमांटिक ऑफिसर. दोनों की कैमिस्ट्री और एक्शन सीक्वेंस देखकर फैंस कहने लगे. मैदान का फिनिशर अब बन गया है स्क्रीन का हीरो.

फिल्म, सीरीज या फिर एड सस्पेंस जारी

टीजर को डायरेक्ट किया है वसन बाला ने. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि ये प्रोजेक्ट एक फिल्म है, वेब सीरीज है या फिर कोई हाई-प्रोफाइल विज्ञापन. वीडियो के आखिर में सिर्फ इतना लिखा है. Coming Soon यही सस्पेंस फैंस की जिज्ञासा और भी बढ़ा रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस की दीवानगी. टीजर आते ही ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक फैन ने लिखा, पहले दिन पहला शो हमारा. दूसरे ने कहा, मैदान पर धोनी फिनिशर थे, अब स्क्रीन पर एक्शन हीरो. कुछ ने मजाक में लिखा, अब टाइगर-ऋतिक की छुट्टी. स्पष्ट है कि धोनी का ये नया अवतार दर्शकों के बीच सुपरहिट होने वाला है.

धोनी का एक्टिंग सफर पहले भी कर चुके हैं कोशिश

ये पहली बार नहीं है जब धोनी कैमरे के सामने आए हैं. साल 2022 में उन्होंने अपनी पत्नी साक्षी के साथ “Dhoni Entertainment” नाम से प्रोडक्शन हाउस शुरू किया. इस बैनर की पहली फिल्म “लेट्स गेट मैरिड” (2023) थी, जिसे खास सफलता नहीं मिली. इसके अलावा धोनी ने तमिल फिल्म “गोट” में एक छोटा कैमियो भी किया था, लेकिन पहली बार वह इतने बड़े रोल और एक्शन अवतार में नजर आए हैं.

धोनी का ऑन-स्क्रीन स्टाइल

मैदान की तरह ही धोनी का ऑन-स्क्रीन अंदाज भी कम डायलॉग, ज्यादा एक्शन वाला है. वो हमेशा शांत रहते हैं लेकिन उनका स्टाइल आक्रामक होता है. यही चीज इस टीजर में भी झलक रही है. धोनी का एक्शन अवतार उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. अभी ये राज बरकरार है कि ये प्रोजेक्ट फिल्म है, सीरीज है या एड, लेकिन एक बात साफ है. कैप्टन कूल का यह नया रूप धमाल मचाने वाला है.

Tags:    

Similar News