मुमताज का रिकॉर्ड! 15 सुपरहिट फिल्में, आज भी कायम है बादशाहत
बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज आज 78 साल की हो गई हैं. उन्होंने लगातार 15 हिट फिल्में दीं और ये रिकॉर्ड आज भी कायम है. जानिए उनके करियर की खास बातें.;
बॉलीवुड में हर सितारे का एक दौर होता है, जब उनकी एक्टिंग का जादू चलता है. समय के साथ ये चमक कम हो जाती है. लेकिन कुछ कलाकार अपने दौर में ऐसे रिकॉर्ड बनाते हैं जो सालों तक कायम रहते हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं मुमताज, जिन्होंने बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्मों का रिकॉर्ड बनाया, जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया. 31 जुलाई 1947 को मुंबई में जन्मीं मुमताज आज अपना 78वां जन्मदिन मना रही हैं. वो अपने समय की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक रहीं. उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ कई हिट फिल्में दीं.
करियर की शुरुआत और सफलता की उड़ान
मुमताज ने 1958 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘लाजवंती’ से अपने करियर की शुरुआत की. बड़े होने पर उनकी पहली फिल्म ‘सोने की चिड़िया’ थी. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दीं. मुमताज ने लगातार 15 ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट फिल्में दीं, जो एक रिकॉर्ड है.
मुमताज की बैक-टू-बैक हिट फिल्में
1967 – राम और श्याम
दिलीप कुमार, वहीदा रहमान के साथ मुमताज की यह फिल्म सुपरहिट रही.
1968 – ब्रह्मचारी
शम्मी कपूर के साथ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया.
1969 – आदमी और इंसान, दो रास्ते, बंधन
इन तीनों फिल्मों ने मुमताज को टॉप स्टार बना दिया। खासकर दो रास्ते ब्लॉकबस्टर रही.
1970 – सच्चा झूठा
राजेश खन्ना के साथ यह फिल्म मनमोहन देसाई की ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
1971 – दुश्मन
धर्मेंद्र और मीना कुमारी के साथ दमदार रोल में दिखीं.
1972 – अपना देश
राजेश खन्ना के साथ एक और सुपरहिट.
1973 – लोफर
धर्मेंद्र संग आई यह फिल्म हिट रही.
1974 – चोर मचाए शोर, रोटी, आप की कसम
यह साल मुमताज के लिए गोल्डन रहा। रोटी और आप की कसम सुपरहिट रहीं.
1975 – प्रेम कहानी
राजेश खन्ना के साथ फिर धमाल.
1977 – खिलौना और नागिन
दोनों फिल्में हिट रहीं, नागिन तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
सोशल मीडिया पर अब भी एक्टिव
मुमताज अपनी फिटनेस और ग्रेस के लिए जानी जाती हैं. 78 साल की उम्र में भी वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैन्स से जुड़ी रहती हैं.