जॉन अब्राहम की 'फोर्स 3' में नई एक्ट्रेस की एंट्री! कौन है मीनाक्षी चौधरी और क्या है रोहित शेट्टी का प्लान
जॉन अब्राहम की सुपरहिट 'फोर्स' फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट पर काम शुरू हो गया है. जानिए फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर किसे कास्ट किया गया है और कब शुरू होगी इसकी शूटिंग.;
बॉलीवुड में इस समय कई एक्शन फिल्मों पर तेजी से काम चल रहा है और इसी कड़ी में एक और बड़ी खबर सामने आई है. जॉन अब्राहम की मशहूर 'फोर्स' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म, 'फोर्स 3', जल्द ही आने वाली है. ये फिल्म इस बार और भी ज्यादा बड़े एक्शन और नए किरदारों के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है.
'फोर्स 3' में किसकी हुई एंट्री?
अगर आप जॉन अब्राहम को उनके दमदार पुलिसवाले एसीपी यशवर्धन के किरदार में वापस देखने के लिए बेताब हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. फिल्म के मेकर्स ने 'फोर्स 3' के लिए फीमेल लीड एक्ट्रेस को फाइनल कर लिया है. खबरों के अनुसार साउथ की टैलेंटेड एक्ट्रेस मीनाक्षी चौधरी इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अपोजिट नजर आएंगी. मीनाक्षी ने 'गुंटूर कारम' और 'डीएसपी' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का ध्यान खींचा है. हालांकि, 'गुंटूर कारम' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन थलपति विजय की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' की सफलता में उनका योगदान सराहनीय रहा है. मीनाक्षी की एंट्री से इस फ्रेंचाइजी में एक नई एनर्जी आने की उम्मीद है और फैन्स भी इस नई जोड़ी को एक साथ देखने के लिए अभी से उत्साहित हैं.
नए डायरेक्टर और खतरनाक विलेन की तलाश
इस बार 'फोर्स 3' का डायरेक्शन 'खाकी: द बिहार चैप्टर' के निर्देशक भाव धूलिया कर रहे हैं. इस बदलाव से उम्मीद है कि फिल्म में एक नया दृष्टिकोण देखने को मिलेगा. फिलहाल, फिल्म के मेकर्स एक खूंखार विलेन की तलाश में हैं जो जॉन अब्राहम के शक्तिशाली किरदार को कड़ी टक्कर दे सके. ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन सा एक्टर इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए चुना जाता है.
फिल्म की शूटिंग और आगे की योजना
जॉन अब्राहम अभी रोहित शेट्टी के साथ राकेश मारिया की बायोपिक की शूटिंग में बिजी हैं. माना जा रहा है कि इस फिल्म का काम खत्म होने के बाद ही वो 'फोर्स 3' पर काम शुरू करेंगे. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 'फोर्स 3' की शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू हो सकती है. 'फोर्स' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2011 में आई थी, जो तमिल फिल्म 'काखा काखा' का रीमेक थी. इसके बाद 2016 में इसका सीक्वल आया था. अब 5 साल बाद नए डायरेक्टर नई एक्ट्रेस और नए विलेन के साथ ये फ्रेंचाइजी वापस लौट रही है. जॉन अब्राहम को उनके पुलिसवाले के किरदार में हमेशा बहुत पसंद किया गया है और 'फोर्स 3' के साथ वो एक बार फिर उसी अंदाज में वापसी करने को तैयार हैं.