Ishaan Khatter और Bhumi Pednekar की नई रोमांटिक कॉमेडी सीरीज The Royals का नया पोस्टर हुआ रिलीज

इशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की आने वाली सीरीज का नया पोस्टर रिलीज किया है.;

Update: 2025-04-25 00:26 GMT

नेटफ्लिक्स की अपकमिंग सीरीज The Royals का ट्रेलर पहले ही लोगों का दिल जीत चुका है. अब मेकर्स ने इसका नया पोस्टर रिलीज किया है जिसमें इशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है. दोनों का लुक काफी ग्लैम है और पोस्टर में बाकी फैमिली मेंबर्स उन्हें छुपकर देख रहे हैं. नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, परिवार या प्यार? जल्द ही फंसने वाले हैं आमकुमारी और राजकुमार. देखें The Royals 9 मई से सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.

इस सीरीज में इशान खट्टर, भूमि पेडनेकर, जीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही और कई जाने-माने कलाकार शामिल हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक प्रिंस (इशान खट्टर) और एक तेज-तर्रार CEO (भूमि पेडनेकर) को साथ मिलकर काम करना पड़ता है. इशान हैं अवीराज सिंह एक मॉडर्न राजकुमार जो पोलो खेलता है लेकिन जिम्मेदारियों से भागता है. वहीं भूमि हैं सोफिया कन्मनी शेखर एक महत्वाकांक्षी CEO जिसका सपना है बड़ा नाम बनाना.

दोनों मिलकर मोरपुर की पुरानी हवेली को एक लग्जरी होमस्टे में बदलने की कोशिश करते हैं. इसी बीच उनके बीच टकराव, तकरार, रोमांस और पारिवारिक ड्रामा की शुरुआत होती है. भूमि कहती हैं, सोफिया का किरदार निभाना एक ऐसी दुनिया में कदम रखने जैसा था जो एक साथ प्रेरणादायक भी है और दिल से जुड़ी हुई भी. वो मजबूत और ईमानदार है. यही खूबियां मुझे पसंद आईं.

इशान का कहना है, इतने दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करना बेहद प्रेरणादायक रहा. The Royals मेरी दूसरी नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट है और पहली नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ. ये सीरीज मजेदार, अनप्रेडिक्टेबल और प्यार से भरी हुई है. अविराज सिंह सबसे चार्मिंग लेकिन झल्लाने वाला किरदार है जिसे मैंने निभाया है.

Tags:    

Similar News