'कोई पछतावा नहीं' अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद जीने के बारे में कही ये बात: Malaika Arora
Malaika Arora ने पिता की मौत के बाद पहली बार खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि अब उनकी लाइफ कैसी है वो कैसे सब कुछ बैलेंस कर रही है.;
मलायका अरोड़ा अपने शानदार फैशन चॉइस या फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने उस समय सबका ध्यान अपनी ओर खींचा जब ये खबर आई कि उनका और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो गया है. हाल ही में एक बातचीत में, मलायका अरोड़ा ने कहा कि उनकी पसंद ने उनके जीवन को आकार दिया है और वो बिना किसी पछतावे के जीने में विश्वास करती हैं. मलाइका अरोड़ा पिता की मौत से बिखर गई हैं. एक्ट्रेस ने अनिल मेहता की मौत के बाद काम तो फिर से शुरू कर दिया है लेकिन पिता के जाने का गुबार दिल में भरा हुआ है.
एक बातचीत के दौरान मलायका अरोड़ा ने कहा, 'लाइफ बहुत हैक्टिक है और काम तो आपको करना ही है. जो यूनिवर्सल है. मेरे लिए इस तरह की लाइफस्टाइल को मेंटेन करना काफी जरूरी है ताकि मैं इस टॉप ऑफ द गेम में बनी रहूं. मैं रोजाना अपना डेली रुटीन फॉलो करती हूं फिर चाहे सुबह उठना हो, वर्कआउट करना हो या फिर कुछ खाना हो.'
इस साल की शुरुआत में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो गया था. इससे पहले जून में अर्जुन के जुहू वाले घर पर उनके जन्मदिन में शामिल नहीं होने के बाद मलाइका ने फैंस को हैरान कर दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी उन्हें कोई जन्मदिन की बधाई नहीं दीं, जिससे उनके ब्रेकअप की अटकलें लगने लगीं. बाद में एक शो में जब उन्होंने एक-दूसरे को नज़र अंदाज किया और अपने ब्रेकअप की पुष्टि कर दी, तो सभी को पता चला दोनों का ब्रेकअप हो गया है.