अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल या सोनू निगम नहीं, ये सिंगर लेता है सबसे ज्यादा फीस

ये फेमस बॉलीवुड सिंगर भारत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सिंगर में से एक हैं. उनकी नेट वर्थ आपको हैरान कर देगी.;

Update: 2024-11-21 07:48 GMT

हर बॉलीवुड फिल्म साउंडट्रैक में एक अरिजीत सिंह नंबर होता है जो अपनी सुरीली आवाज से सभी को अपना फैन बनाने में कामयाब होता है, लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अरिजीत सिंह के पास भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सिंगर का खिताब नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रेया घोषाल एक गाने के लिए 25 लाख रुपये चार्ज करती हैं. श्रेया ने शांतनु मोइत्रा और अर्ना सील के साथ मिलकर तुमी बंधु आज शुनबे को अपनी आवाज दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वो 180-240 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ भारत में सबसे ज्यादा फीस पाने वाली फीमेल सिंगर हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोनू निगम की कुल संपत्ति लगभग 350-400 करोड़ रुपये है. वो देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सिगंर भी नहीं हैं. भारत में सबसे ज्यादा फीस पाने वाला सिंगर केवल अंशकालिक गाता है. हां, आपने उसे सही पढ़ा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये कोई और नहीं बल्कि एआर रहमान हैं जो अपनी आवाज देने वाले हर गाने के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

एआर रहमान खुद बनाए हुए गानों को पसंद करते हैं जिसके लिए उन्होंने 2009 में दो ऑस्कर अर्जित किए थे. रहमान का पहला फिल्म स्कोर मणिरत्नम की तमिल फिल्म रोजा के लिए था. पुरस्कार विजेता कलाकार जब चार साल के थे तब वो एक संगीतकार थे. अपने पिता, आरके शेखर, जो एक फिल्म स्कोर संगीतकार और तमिल और मलयालम फिल्मों के कंडक्टर थे, को उनके स्टूडियो में सहायता करते थे. उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था. सिंगिंग में अपना करियर बनाने को चुना. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वो एक घंटे के लाइव परफॉर्मेंस के लिए 1 से 2 करोड़ रुपये लेते हैं. वो 1,728 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.

Tags:    

Similar News