इस बॉलीवुड सिंगर ने निभाया लीड रोल, लेकिन 2 फिल्मों के बाद छोड़ दी एक्टिंग क्यों?
हम उस फेमस बॉलीवुड सिंगर के बारे में बात करेंगे जिन्होंने एक फिल्म में लीड रोल निभाया जो बहुत हिट साबित हुई थी, लेकिन उन्होंने जल्द ही फिल्मों में काम करना छोड़ दिया.;
हमने बॉलीवुड के कई फेमस लोगों के बारे में सुना है और वो कैसे एक्टिंग इंडस्ट्री का भी हिस्सा रहे हैं. सिंगर की भी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और उन्हें उनके अच्छे लुक के लिए भी पसंद किया जाता है. हम सभी बॉलीवुड सिंगर्स के फैन रहे हैं और अब उन्हें भी उनके काम के लिए पहचान मिल रही है. पहले, लोग केवल एक्टर को ऑन-स्क्रीन एक्टिंग करते हुए देखते थे, लेकिन अब वो खूबसूरत गानों के पीछे की आवाज़ को पहचानते हैं.
हमने देखा है कि कई लोग महान गायक और अभिनेता भी हैं. आज हम एक ऐसे ही सिंगर के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने रोमांटिक गानों से तो दिलों पर राज किया ही है साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी राज किया है. खैर, हम आयुष्मान खुराना या हिमेश रेशमिया की बात नहीं कर रहे हैं.
हम बात कर रहे हैं उनकी जिन्होंने 90 के दशक में राज किया और आज भी दिलों पर राज कर रहे हैं. जी हां, ये उदित नारायण हैं. वो बेहतरीन सिंगर में से एक हैं और कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने दो फिल्मों में काम किया है और उनमें से एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. जब वो छोटे थे, तब उन्होंने 1985 की फिल्म कुसुमे रुमाल में मुख्य भूमिका निभाई थी.
इंडियन आइडल 10 के दौरान उदित नारायण ने कुसुमे रुमाल की सफलता के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई की कि इसका रिकॉर्ड तोड़ने में 15 साल लग गए. ये फिल्म क्लासिक नेपाली फिल्म बन गई थी. इसके बाद उन्होंने एक और नेपाली फिल्म दर्पण छाया में काम किया था. उदित नारायण के पिता नेपाली थे और अब उनकी पत्नी भी नेपाली लोक सिंगर हैं. उन्हें नेपाली में एक नायक के रूप में पहचाना गया था, लेकिन भारत में वो बॉलीवुड के टॉप सिगंर में से एक हैं. उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, भोजपुरी समेत कई भाषाओं में हजारों गाने दिए हैं. उन्होंने अपनी सिंगर के लिए 4 बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते हैं.