Kartik Aaryan नहीं बल्कि Sushant Singh Rajput को करनी थी Chandu Champion, बड़ा खुलासा आया सामने

चंदू चैंपियन के लिए पहली पसंद कार्तिक आर्यन नहीं, बल्कि सुशांत सिंह राजपूत थे.;

Update: 2025-04-19 11:45 GMT

करीब एक साल बाद अब खुलासा हुआ है कि चंदू चैंपियन के लिए पहली पसंद कार्तिक आर्यन नहीं, बल्कि सुशांत सिंह राजपूत थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेता भुवन अरोड़ा ने बताया कि सुशांत ने चंदू चैंपियन यानी मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक के राइट्स खुद खरीदे थे. उन्होंने एयरपोर्ट पर सुशांत से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त सुशांत ने उन्हें बताया था कि वो एक पैरालंपिक स्विमर पर फिल्म बना रहे हैं.

भुवन अरोड़ा ने आगे बताया कि मैंने सुशांत से एयरपोर्ट पर मुलाकात की थी, तब उसने कहा था कि वो मुरलीकांत पेटकर पर फिल्म कर रहा है. उसके पास उस कहानी के राइट्स थे. सुशांत के निधन के बाद ये प्रोजेक्ट कार्तिक आर्यन के पास चला गया. मुरलीकांत पेटकर ने भी एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की थी कि सुशांत ही पहले फिल्म करने वाले थे. फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून 2024 को रिलीज हुई थी और इसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की प्रेरणादायक कहानी पर आधारित है.

दूसरी तरफ, सुशांत सिंह राजपूत को हम जून 2020 में खो बैठे थे. उनकी मौत को लेकर अब भी सवाल उठते रहते हैं और उनका परिवार आज भी न्याय की मांग कर रहा है.

Tags:    

Similar News