शाहरुख खान, रॉबर्ट डाउनी जूनियर या टॉम क्रूज नहीं बल्कि ये हैं दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता
जानें दुनिया का सबसे अमीर अभिनेता कौन है. ये जानने के लिए हमारी ये स्टोरी जरुर पढ़े. लेकिन आपको बता दें, शाहरुख खान, रॉबर्ट डाउनी जूनियर या टॉम क्रूज में ये एक एक्टर नहीं है.
दुनिया में सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में कई नाम शामिल है. साथ ही इस लिस्ट में निर्देशक, राइटर और निर्माताओं के नाम में गिने जाते हैं. लेकिन जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं उन्होंने अब तक कई फिल्मों में काम किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्हें अरबपति भी माना जाता है. ये कौन है ये जानने के लिए हमारी ये स्टोरी जरुर पढ़े. लेकिन आपको बता दें, शाहरुख खान, रॉबर्ट डाउनी जूनियर या टॉम क्रूज में ये एक एक्टर नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2024 में दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता टायलर पेरी हैं. 30 जुलाई, 2024 तक उनकी कुल संपत्ति $1.4 बिलियन यानी 11,721 करोड़ रुपये है. उन्हें सफल मेडिया फ्रैंचाइज में माबेल मेडिया अर्लीन सिमंस के लिए जाना जाता है.
ये देखते हुए कि टायलर पेरी के पास उनके द्वारा बनाई गई कई करोड़ों की संपत्ति है, एक्टर और फिल्म निर्माता सबसे ज्यादा कमाई टीवी शो और फिल्मों से करते हैं. जो 1990 के दशक की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पेरी ने इससे 320 मिलियन डॉलर लगभग 2,679 करोड़ रुपये कमाए हैं.
साल 2015 में पेरी ने अटलांटा जॉर्जिया में 330 एकड़ जमीन खरीदी, जिसे उन्होंने टायलर पेरी स्टूडियो में बदल दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वो स्टूडियो से $280 मिलियन यानी 2,344 करोड़ रुपये कमाते हैं, जिसने साल 2019 में सभी के लिए ये स्टूडियो ऑपन कर दिया गया था.
जेरी सीनफील्ड दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता बनने से केवल 0.3 बिलियन पीछे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्टर-कॉमेडियन की कुल संपत्ति $1.1 बिलियन यानी 9,209 करोड़ रुपये है. शाहरुख खान न केवल भारत के सबसे अमीर अभिनेता हैं, बल्कि दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खान साहब 760 मिलियन डॉलर यानी 6,300 करोड़ रुपये संपत्ति के मालिक हैं.