अब कॉमेडियन Anubhav Bassi के शो पर गिरी गाज, रद्द हुआ लखनऊ का शो

अनुभव सिंह बस्सी का होने वाला शो कैंसल कर दिया गया है. ये फैसला उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने लिया, जिसमें उन्होंने शो रद्द करने का ऑडर दिया था.;

Update: 2025-02-17 04:54 GMT

Anubhav sinha bassi के लखनऊ शो को रद्द कर दिया गया. स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर अनुभव सिंह बस्सी के लखनऊ शो को पुलिस द्वारा एक पत्र भेजा गया, जिसमें शो तो कैंसल करने को कहा गया. हाल ही के दिनों में इंडियाज गॉट लेटेंट शो को लेकर काफी विवाद चल रहा है. शो में दी गई टिप्पणी के कारण रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी शो में कॉमेडियन अनुभव सिन्हा बस्सी भी आ चुके हैं. बस्सी को स्टैंडअप कॉमेडी शो के अलावा 'तू झूठी मैं मक्कार' फिल्म से भी फैंस उन्हें जानते हैं.

आपको बता दें, शो को कैंसल कराने का निर्णय उत्तर प्रदेश की राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने लिया था. जिसमें शो को रद्द करने को कहा गया था. अपर्णा यादव ने बस्सी के पिछले शो को लेकर चिंता व्यक्त की, जिसमें खासकर महिलाओं पर अनुचित भाषा और टिप्पणियों के उपयोग की ओर इशारा किया. सहायक पुलिस आयुक्त राधारमण सिंह ने कहा था कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने की चिंताओं के कारण शो के लिए एनओसी नहीं दी गई थी.

आपको बता दें कि अनुभव सिन्हा का शो लखनऊ के गोमती नगर में इंदिरा गांधी में दोपहर 3.30 बजे और शाम 7 बजे तक ये शो होना था. इस शो में पुलिस पहुंच गई और लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने कॉमेडियन को वापस भेज दिया. ये विवाद शो में प्रयोग की जाने वाली भाषा और कंटेंट को लेकर हो रहा है.

Tags:    

Similar News