Aamir Khan की डेटिंग पर बहन ने Gauri Spratt के बारे में कहा- 'वो बहुत...'
Aamir Khan ने कुछ समय पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को दुनिया से मिलवाया है जिनके साथ वह अपनी जिंदगी के खूबसूरत पल बिता रहे हैं.;
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बहन निखत खान हेगड़े, जो जल्द ही फिल्म L2: Empuraan में नजर आएंगी. उन्होंने पहली बार अपने भाई की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के बारे में खुलकर बात की. हाल ही में अपने 60वें जन्मदिन से पहले एक इवेंट में आमिर ने गौरी को मीडिया से मिलवाया. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो गौरी को 25 साल से जानते हैं, लेकिन दो साल पहले उनके बीच खास जुड़ाव हुआ. अब वे डेढ़ साल से साथ हैं.
अब उनकी बहन निखत ने इस रिश्ते पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गौरी से परिवार मिल चुका है और सभी को वो बहुत पसंद आई हैं. मलयालम फिल्म L2: Empuraan के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से बात करते हुए निखत ने कहा, हम लोग बहुत खुश हैं आमिर के लिए और गौरी के लिए भी, क्योंकि वो बहुत अच्छी इंसान हैं. हम चाहते हैं कि दोनों हमेशा खुश रहें.
L2: Empuraan के डायरेक्टर ने निखत की एक्टिंग की तारीफ की
फिल्म के निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन ने बताया कि शुरुआत में उन्हें ये पता ही नहीं था कि निखत, आमिर खान की बहन हैं. उन्होंने कहा, जब ऑडिशन टेप आई, तो मैंने अपनी कास्टिंग डायरेक्टर प्रियतमा से कहा कि मुझे इन्हें कास्ट करना है. तब उन्होंने बताया कि ये आमिर सर की बहन हैं. फिर मैंने आमिर सर को मैसेज किया और उन्होंने बस इतना पूछा 'क्या मेरी बहन फिल्म में अच्छी लगी? मैंने जवाब दिया, सर वो सिर्फ अच्छी नहीं, बल्कि बहुत शानदार हैं.
गौरी स्प्रैट कौन हैं?
गौरी बैंगलोर से हैं और वहीं पली-बढ़ी हैं. उन्होंने Blue Mountain School से पढ़ाई की है. साल 2004 में University of the Arts, London से फैशन स्टाइलिंग और फोटोग्राफी का कोर्स किया और अब वो मुंबई में अपना एक सैलून चला रही हैं. आमिर खान और गौरी ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में अपने 18 महीने के रिश्ते के बारे में खुलासा किया. उनके परिवार ने भी इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया है और वो चाहते हैं कि ये जोड़ी हमेशा खुश रहे.