Paatal Lok Season 2: एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार, पहले सीजन से अलग

New Series: अमेजन प्राइम वीडियो पर आपको नए साल पर पाताल लोक का दूसरा सीजन देखने को मिलेगा. जिसमें जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं.;

Update: 2024-12-24 03:29 GMT

New Year 2025: नए साल पर हर कोई नया कंटेंट को देखने में दिलचस्पी रखता है. फिर चाहे वो फिल्म हो सीरीज हो या फिर कोई भी शो क्यों ना हो. आपको हाथीराम किरदार तो याद होगा ही. नहीं याद आ रहा कोई बात नहीं, लेकिन आपको हथौड़ा त्यागी तो पक्के से याद आ गया होगा क्योंकि अभिषेक बैनर्जी (Abhishek Banerjee) ने अपने इस किरदार से सभी को हैरान करके रख दिया था. जी हां, ये सीरीज है पाताल लोक (Paatal Lok) जो अब इसका दूसरा सीजन रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है. जिसका फैंस कई सालों से बेस्ब्री से इंतजार कर रहे थे.

हाल ही में पुलिसवाले के रोल में दिखाई देने वाले जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) ने सोशल मीडिया पर नए साल के आने से पहले अपने फैंस को खुशखबरी दी. उन्होंने इस वेब शो में हाथीराम का रोल प्ले किया था, जिसमें वो कई सारे केस को सुलझाते दिखाई दिए थे. उन्ही केस में से एक केस सीरियल किलर हथौड़ा त्यागी का था, जिसने अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee Series) ने निभाया था. आपको बता दें, जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat New Show) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, Gates open this new year #PaatalLokOnPrime, New season, Jan 17. आप सही पढ़ रहे हैं दूसरा सीजन 17 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है.

क्या हाथीराम इस सीजन में नए अंदाज में दिखाई देने वाले है? क्या वो नए केस को सुलझाते वक्त किसी हथौड़ा त्यागी जैसे किरदार से पाला पढ़ने वाला अगर हां तो वो कैसे इस केस को सोल्व करते नजर आएंगे. ये सभी सवालों का जवाब हमें 17 जनवरी यानी अगले साल इस सीरीज को देखने के बाद ही पता चल पाएगा. बस हमें 23 दिन और इंतजार करना होगा.

Tags:    

Similar News