Panchayat के Durgesh Kumar का खुलासा: मेरे वीडियो अमिताभ बच्चन से ज्यादा देखे जाते हैं, फिर भी बड़े प्रोडक्शन हाउस मुझे कास्ट नहीं कर रहे
एक इंटरव्यू में पंचायत सीरीज के अभिनेता दुर्गेश कुमार ने खुलासा किया कि उनके वीडियो अमिताभ बच्चन से ज्यादा व्यूज पाने के बावजूद बड़े प्रोडक्शन हाउस उन्हें कास्ट नहीं कर रहे हैं.;
दुर्गेश कुमार जो पंचायत वेब सीरीज में भूषण (बनराकस) के किरदार से मशहूर हुए. आज लाखों दर्शकों के चहेते बन चुके हैं. उनके डायलॉग देख रहा है बिनोद और अल्लुआ मीटिंग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे, लेकिन इतनी लोकप्रियता के बावजूद बड़े प्रोडक्शन हाउस उन्हें फिल्मों में मौका नहीं दे रहे हैं. दिए एक इंटरव्यू में दुर्गेश कुमार ने अपनी इस चिंता को जाहिर किया. उन्होंने कहा, मैं लगातार काम कर रहा हूं, लेकिन बड़े प्रोडक्शन हाउस मुझे कास्ट करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे.
उन्होंने एक चौंकाने वाला दावा भी किया अगर आप यूट्यूब पर देखें, तो मेरे वीडियो के व्यूज अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा हैं. मेरे वीडियो के 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं, जबकि उनके 1.5 मिलियन. हालांकि, उन्होंने ये बात अहंकार में नहीं कही बल्कि इस पर गर्व महसूस किया. फिर भी, इतने अच्छे काम के बावजूद इंडस्ट्री उन्हें नज़रअंदाज कर रही है, जो उन्हें सोचने पर मजबूर कर देता है.
थिएटर से बॉलीवुड तक का सफर
12 साल तक दिल्ली थिएटर में ट्रेनिंग लेने वाले दुर्गेश कुमार का फिल्मी सफर आसान नहीं रहा. पंचायत से पहले भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें हाईवे, सुल्तान, फ्रीकी अली, संजू, धड़क जैसी फिल्में शामिल हैं. हाल ही में वो तुमको मेरी कसम में नजर आए, जो ईशा देओल की वापसी वाली फिल्म थी.
'पंचायत' के सेट पर बनी यादें
'पंचायत 2' में उन्होंने सिर्फ 20 दिन शूटिंग की थी, लेकिन उनकी मौजूदगी इतनी दमदार थी कि उनका डायलॉग देख रहा है बिनोद वायरल हो गया. उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो हम एक्टिंग नहीं कर रहे थे, बल्कि अपने किरदारों को जी रहे थे. उन्होंने यह भी बताया कि इस शो ने न सिर्फ उन्हें पहचान दिलाई, बल्कि उन्होंने यहाँ कई अच्छे दोस्त भी बनाए.
डिप्रेशन और करियर संघर्ष
'पंचायत 3' में भी वो नजर आएंगे, लेकिन उन्होंने इस दौरान अपने संघर्ष के दिनों को याद किया. उन्होंने कहा कि जब उन्हें ये शो मिला उससे पहले वो डिप्रेशन से गुजर रहे थे. लेकिन इस किरदार ने उनकी जिंदगी बदल दी. अब सवाल ये है कि इंडस्ट्री में नाम कमाने के बावजूद दुर्गेश कुमार को कब बड़े बैनर की फिल्में मिलेंगी? क्या सोशल मीडिया पर मिली पहचान उन्हें मेनस्ट्रीम बॉलीवुड में कोई बड़ा ब्रेक दिला पाएगी? यह देखने वाली बात होगी!