शेफाली की याद में पराग त्यागी ने बनवाया दिल छू लेने वाला टैटू

पराग त्यागी ने पत्नी शेफाली की याद में फाउंडेशन, यूट्यूब चैनल और टैटू के जरिए अपनी मोहब्बत का इज़हार किया. फैंस ने इसे सच्चे प्यार की मिसाल बताया.;

Update: 2025-08-18 13:21 GMT

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन को 50 दिन पूरे हो चुके हैं. लेकिन उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी आज भी उनकी यादों में डूबे हुए हैं और लगातार ऐसे कदम उठा रहे हैं, जो उनके गहरे प्यार और सम्मान को दर्शाते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी छाती पर शेफाली की तस्वीर का टैटू गुदवाकर सभी का दिल जीत लिया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी सच्ची मोहब्बत की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

शेफाली जरीवाला राइज़ फाउंडेशन की शुरुआत

27 जून 2025 को शेफाली जरीवाला का निधन हुआ था, जिससे इंडस्ट्री और उनके चाहने वाले सदमे में आ गए थे. इस घटना के बाद से पराग त्यागी लगातार उनकी यादों को जीवित रखने और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. 12 अगस्त को अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर उन्होंने शेफाली जरीवाला राइज़ फाउंडेशन फॉर गर्ल्स एजुकेशन एंड विमन एम्पावरमेंट की स्थापना की. इस फाउंडेशन का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को शिक्षा और सशक्तिकरण के अवसर उपलब्ध कराना है.

यूट्यूब चैनल और पॉडकास्ट लॉन्च

फाउंडेशन के साथ ही पराग त्यागी ने एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है, जिसका नाम उन्होंने रखा है – सिम्बा शेफाली पराग त्यागी. इस चैनल पर वह अपना पहला पॉडकास्ट लेकर आएंगे. पराग ने बताया कि इस पॉडकास्ट में वह 27 जून की रात को घटे उन पलों के बारे में खुलकर बात करेंगे, जब शेफाली का निधन हुआ था. उन्होंने यह भी कहा कि इस चैनल से होने वाली सारी आय फाउंडेशन में ही लगाई जाएगी, ताकि शेफाली के सपने पूरे किए जा सकें.

भावुक कर देने वाला टैटू

पराग त्यागी ने हाल ही में मशहूर टैटू आर्टिस्ट से अपनी छाती पर शेफाली की तस्वीर का टैटू गुदवाया. खास बात यह है कि यही वही तस्वीर है जिसे पराग ने फ्रेम कराकर अपने घर के हॉल में लगाया है और अक्सर उसी के साथ वीडियो बनाते रहते हैं. टैटू बनवाने का वीडियो सामने आने के बाद फैन्स भावुक हो गए और उन्होंने पराग के सच्चे प्यार की तारीफ करते हुए शेफाली की आत्मा की शांति के लिए दुआएं कीं.

सोशल मीडिया पर भावनाएं

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग पराग के कदम को उनकी पत्नी के प्रति अटूट प्यार और समर्पण की मिसाल बता रहे हैं. इससे पहले भी पराग कई बार सोशल मीडिया पर शेफाली की याद में भावुक पोस्ट कर चुके हैं. उन्होंने कई वीडियो शेयर किए, जिनमें उनका और उनके पालतू डॉग सिम्बा का दर्द साफ झलकता है. एक वीडियो में सिम्बा को शेफाली की तस्वीर के आगे पूजा की चौकी पर बैठे देखा गया था, जिसने दर्शकों को बेहद भावुक कर दिया था.

Tags:    

Similar News