परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बनने वाले हैं पेरेंट्स! शादी के 2 साल बाद Good News
शादी के दो साल बाद अब ये कपल पेरेंट्स बनने जा रहा है.;
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने आखिरकार अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशखबरी सबके साथ शेयर कर दी है. शादी के दो साल बाद अब ये कपल पेरेंट्स बनने जा रहा है. परिणीति ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें एक प्यारा सा केक दिख रहा है. इस केक पर छोटे-छोटे पैरों के निशान बने हुए हैं और लिखा है– 1+1=3. ये बहुत ही अनोखा तरीका था फैंस को ये बताने का कि अब उनकी फैमिली दो से तीन होने वाली है. हालांकि उन्होंने सीधे शब्दों में “मैं प्रेग्नेंट हूं” नहीं लिखा, लेकिन उनके पोस्ट ने सबको साफ-साफ ये खुशखबरी दे दी.
कपल का वीडियो हुआ वायरल
इसके अलावा परिणीति ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें वह अपने पति राघव चड्ढा के साथ विदेश में घूमती नजर आ रही हैं. दोनों हाथों में हाथ डाले बेहद रोमांटिक अंदाज में चलते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो के साथ परिणीति ने लिखा, “हमारी छोटी सी दुनिया रास्ते में है… बेहिसाब रूप से धन्य महसूस कर रही हूं. उनके इस पोस्ट को देखकर फैंस और दोस्तों में खुशी की लहर दौड़ गई.
दोस्तों और फैंस ने दी बधाई
परिणीति की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने सबसे पहले उन्हें कमेंट करके बधाई दी. इसके बाद एक के बाद एक उनके दोस्तों और फैंस ने शुभकामनाओं का तांता लगा दिया. किसी ने लिखा, बहुत-बहुत बधाई, आप दोनों को नए सफर के लिए शुभकामनाएं. तो किसी ने कहा, अब इंतजार है आपकी मदरहुड जर्नी देखने का. कई लोगों ने दिल और प्यार से भरे कमेंट किए और उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जिंदगी की कामना की.
2023 में हुई थी शादी
आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने साल 2023 में बड़ी धूमधाम से शादी की थी. दोनों की शादी उस वक्त खूब चर्चा में रही थी क्योंकि बॉलीवुड और राजनीति की ये जोड़ी काफी अनोखी मानी गई थी. शादी के बाद से ही ये कपल अक्सर ट्रैवलिंग करता रहा है और फैंस के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करता रहा है. अब प्रेग्नेंसी की इस गुड न्यूज़ ने उनके चाहने वालों की खुशी को दोगुना कर दिया है. दोनों अब पहली बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं और इस खबर ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि फैंस के चेहरों पर भी मुस्कान ला दी है.
परिणीति के फैंस उनकी फिल्मों के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ को भी काफी फॉलो करते हैं और यही वजह है कि उनकी प्रेग्नेंसी का ये ऐलान सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया. शादी के दो साल बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की लाइफ में ये नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है. उनकी पोस्ट ने साफ कर दिया है कि अब उनकी फैमिली में एक नया मेहमान आने वाला है. फैंस और दोस्तों ने ढेरों बधाईयां दी हैं और अब सबको इंतजार है उस दिन का जब इस कपल की जिंदगी में नन्ही खुशियों की दस्तक होगी.