Parineeti Chopra-Raghav Chadha ने दिखाई बेटे ‘नीर’ की पहली झलक
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपने बेटे की पहली झलक फैंस के साथ साझा की. कपल ने बेटे का नाम ‘नीर’ रखा, जिसका अर्थ है शुद्ध और असीम.
19 अक्टूबर बॉलीवुड और राजनीतिक गलियारों के लिए बेहद खास दिन बन गया, जब एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा माता-पिता बने. दिवाली से ठीक एक दिन पहले उनके घर बेटे की किलकारी गूंजी और त्योहार की खुशी दोगुनी हो गई. फैंस तब से ही कपल के बेबी बॉय की झलक देखने के लिए उत्साहित थे. अब लगभग एक महीने बाद, 19 नवंबर को कपल ने आखिरकार अपने बेटे की पहली झलक दुनिया के साथ शेयर की है.
बेटे नीर की पहली झलक
परिणीति और राघव ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोनों अपने नन्हे बेटे के नन्हें पैरों को चूमते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि उन्होंने उसके चेहरे को अभी भी छिपाकर रखा है, लेकिन इस तस्वीर में माता-पिता बनने की खुशी साफ झलकती है. तस्वीर के साथ कपल ने एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम ‘नीर’ रखा है. कैप्शन में लिखा है, जलस्य रूपम, प्रेमस्य स्वरूपम तत्र एव नीर. हमारे दिलों को जीवन की एक अनंत बूंद में शांति मिली. हमने अपने बेटे का नाम ‘नीर’ रखा है. शुद्ध, दिव्य और असीम. इस संदेश में साफ झलकता है कि कपल ने अपने बेटे का नाम बहुत सोच-समझकर चुना है, और उनके लिए ये बच्चा जीवन की सबसे पवित्र खुशी बनकर आया है.
नीर नाम के पीछे की गहराई
‘नीर’ संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ होता है. जल, यानी कुछ जो शुद्ध, शांत और जीवन देने वाला हो. कपल ने इस नाम में अपनी भावनाएं, विश्वास और नन्हे बच्चे की मासूमियत को खूबसूरती से पिरो दिया है. जैसे ही पोस्ट शेयर हुआ, बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक बधाइयों की बाढ़ आ गई. भारती सिंह, गौहर खान, निम्रत कौर समेत कई सेलेब्स ने कमेंट कर कपल और उनके बेटे नीर को खूब प्यार और दुआएं दीं. फैंस ने भी पोस्ट पर हजारों कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और लिखा कि वो जल्द ही बच्चे का चेहरा देखने की उम्मीद कर रहे हैं. कई लोगों को बच्चे का नाम बेहद खूबसूरत और यूनिक लगा.
पैरेंटहुड की नई शुरुआत
परिणीति और राघव के लिए यह अनुभव बिल्कुल नया है और दोनों इसे पूरी तरह जीने की कोशिश कर रहे हैं. बेटी या बेटे के जन्म के बाद माता-पिता की जिंदगी बदल जाती है और इस बदलाव की झलक उनके पोस्ट में साफ देखी जा सकती है. कपल अपने परिवार के साथ समय बिताने में व्यस्त है और अपने नए जीवन को समझने की कोशिश कर रहा है. दोनों पहले ही कह चुके हैं कि वो पेरेंटहुड को शांतिपूर्वक और निजी तरीके से जीना चाहते हैं. इसीलिए अभी तक उन्होंने बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया है.
परिणीति का वर्कफ्रंट
मां बनने की बड़ी खुशी के बाद भी परिणीति अपने काम को लेकर उतनी ही उत्साहित हैं. जल्द ही वो नेटफ्लिक्स की अनटाइटल्ड सस्पेंस थ्रिलर सीरीज में नजर आने वाली हैं. ये उनके ओटीटी करियर की शुरुआत होगी. इस सीरीज का निर्देशन रेंसिल डिसिल्वा कर रहे हैं, जबकि निर्माता सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा हैं. शो में उनके साथ सोनी राजदान, ताहिर राज भसीन, हरलीन सेठी, जेनिफर विंगेट और सुमीत व्यास जैसे कई दमदार कलाकार भी नजर आएंगे.
राघव चड्ढा का साथ
जहां एक तरफ परिणीति एक्टिंग में व्यस्त हैं, वहीं राघव अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियों में, लेकिन पैरेंट बनना उनके लिए सबसे बड़ा पल है और दोनों जीवन के इस नए अध्याय को मिलकर खूबसूरत बनाना चाहते हैं. परिणीति और राघव का बेबी बॉय ‘नीर’ अभी दुनिया से छिपा है, लेकिन उसके नन्हे पैरों की झलक ने ही इंटरनेट पर प्यार की बरसात कर दी है. कपल की इस नई शुरुआत पर फैंस और सेलेब्स लगातार दुआएं दे रहे हैं. बच्चे का नाम जितना खूबसूरत है, उतना ही खास अर्थ भी रखता है, जो कपल के प्यार और शांतिपूर्ण जीवन को दर्शाता है.