पहली डेट के बाद परिणीति ने गूगल किया राघव का डिटेल्स, शो में खुलासा

कपिल शर्मा शो में परिणीति ने बताया कि पहली डेट के बाद उन्होंने राघव की उम्र, हाइट और मैरिटल स्टेटस गूगल किया. राघव ने भी ‘गुड न्यूज’ का संकेत दिया.;

Update: 2025-08-04 06:31 GMT
Parineeti googled Raghav Detail

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा इन दिनों फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. उनकी पब्लिक अपीयरेंस और सोशल मीडिया पोस्ट्स अक्सर लोगों का दिल जीत लेते हैं. अब ये कपल नेटफ्लिक्स पर आने वाले द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए एपिसोड को लेकर सुर्खियों में है. 

पहली डेट के बाद परिणीति ने किया गूगल सर्च

शो में राघव चड्ढा ने खुलासा किया कि पहली डेट के बाद परिणीति ने उनके बारे में गूगल पर सर्च किया. उन्होंने कहा, परिणीति अक्सर कहती हैं कि हमारी पहली मुलाकात के बाद उन्होंने गूगल पर मेरी उम्र और मैरिटल स्टेटस चेक किया. यहां तक कि उन्होंने ये भी गूगल किया कि सांसद के क्या-क्या काम होते हैं. परिणीति ने भी शो में बताया कि उन्होंने राघव की हाइट भी गूगल पर देखी. उन्होंने कहा कि उन्हें लंबे कद वाले पुरुष पसंद हैं और राघव उनके लिए परफेक्ट हैं.

लंदन में हुई थी पहली मुलाकात

शो में कपल ने अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उनकी पहली मुलाकात लंदन में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हुई थी. जहां परिणीति को एंटरटेनमेंट के लिए सम्मानित किया गया, वहीं राघव को राजनीति और गवर्नेंस में लिए अवॉर्ड मिला. परिणीति ने कहा कि उनके छोटे भाई, जो राघव के बड़े फैन हैं. उन्होंने इस इवेंट में राघव से मिलने के लिए कहा. इसके बाद उन्होंने राघव से मुलाकात की और दिल्ली में मिलने का सुझाव दिया. अगले दिन राघव ने उन्हें ब्रेकफास्ट के लिए आमंत्रित किया. परिणीति ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात के 3-4 महीने बाद ही दोनों ने रोका किया और फिर 24 सितंबर 2023 को उदयपुर में शादी कर ली.

गुड न्यूज का संकेत

लगभग दो साल से शादीशुदा इस कपल ने शो में मजाकिया अंदाज में ‘गुड न्यूज’ का भी संकेत दिया. राघव चड्ढा ने कपिल शर्मा के सवाल पर कहा, गुड न्यूज जल्दी देंगे. इस बयान के बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या दोनों अपना पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रहे हैं.

Tags:    

Similar News