रश्मिका को पछाड़ कर प्रभास और सामंथा बने नंबर 1, जानें पूरी लिस्ट

नई पॉपुलैरिटी रैंकिंग में प्रभास और सामंथा ने पहला स्थान पाया, रश्मिका पिछड़ीं और थलपति विजय टॉप 3 से बाहर हो गए. फैंस का ट्रेंड बदलता दिखा.;

Update: 2025-07-21 07:52 GMT
Prabhas Samantha Rashmika

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों का क्रेज हर दिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है. इस बार एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें सबसे ज्यादा चर्चित और लोकप्रिय साउथ इंडियन स्टार्स की रैंकिंग जारी की गई है. इस लिस्ट में प्रभास और सामंथा रुथ प्रभु ने बाजी मारते हुए टॉप लिस्ट में अपना नाम शमिल कर लिया है, वहीं रश्मिका मंदाना जो अक्सर नंबर 1 पर रहती थीं, अब नीचे खिसक गई हैं.

प्रभास बने नंबर 1 मेल स्टार

‘बाहुबली’ और ‘सालार’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से दुनियाभर में फेमस हुए प्रभास ने इस बार टॉप मेल स्टार की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है. उनकी हालिया रिलीज और आने वाली फिल्में लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ी है.

सामंथा रुथ प्रभु का दबदबा

महिलाओं की लिस्ट में सामंथा रुथ प्रभु ने सबको पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है. ‘फैमिली मैन 2’ और ‘यशोदा’ जैसी वेब सीरीज और फिल्मों के बाद उन्होंने पूरे देश में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. 

 रश्मिका मंदाना की रैंकिंग में गिरावट

'नेशनल क्रश' के नाम से मशहूर रश्मिका मंदाना जो पहले नंबर 1 महिला स्टार हुआ करती थीं, अब इस नई रैंकिंग में पीछे हो गई हैं. हालांकि उनकी फिल्में लगातार आ रही हैं, लेकिन इस बार सामंथा उनसे आगे निकल गई हैं.

 ये सुपरस्टार टॉप 3 से बाहर

साउथ के एक और बड़े सुपरस्टार थलपति विजय इस बार टॉप 3 से बाहर हो गए हैं. जबकि आमतौर पर उनका नाम हमेशा पहले तीन स्थानों में रहता है, इस बार रिपोर्ट में उन्हें चौथे या पांचवें नंबर पर जगह मिली है.

 ये रैंकिंग किस आधार पर?

ये रैंकिंग सोशल मीडिया पर मौजूद डेटा, गूगल ट्रेंड्स, फैन फॉलोइंग, फिल्म रिलीज और चर्चा में रहने के आधार पर तैयार की गई है. इससे ये साफ जाहिर होता है कि कौन से सितारे इस वक्त दर्शकों के दिलों में छाए हुए हैं. 

Tags:    

Similar News