Priyanka Chahar बनीं ‘नागिन 7’ की नई नागिन, Bigg Boss के मंच पर किया गया बड़ा ऐलान!
प्रियंका चाहर चौधरी अब बन गई हैं एकता कपूर के शो नागिन 7 की नई नागिन. बिग बॉस 19 के मंच पर सलमान खान के सामने उनकी एंट्री का ऐलान हुआ.
टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी अब बन गई हैं भारतीय टेलीविजन की सबसे मशहूर फैंटेसी फ्रैंचाइजी नागिन का नया चेहरा. जी हां, एकता कपूर के सुपरहिट शो ‘नागिन 7’ में प्रियंका मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं. इस खबर की घोषणा किसी आम मंच पर नहीं, बल्कि सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में हुई. वही शो जिसने प्रियंका को देशभर में पहचान दिलाई थी. बिग बॉस के मंच पर हुआ ‘नागिन 7’ का धमाकेदार एलान जब सलमान खान ने बिग बॉस 19 के मंच पर यह घोषणा की कि प्रियंका चाहर चौधरी ‘नागिन 7’ की लीड होंगी, तो दर्शक खुशी से झूम उठे. ये वही मंच था, जहां बिग बॉस 16 में प्रियंका ने टॉप 3 तक का सफर तय किया था और घर-घर में अपना नाम बना लिया था. अब एक बार फिर, उसी मंच से उनकी नई शुरुआत हुई है. इस बार नागिन बनकर.
प्रियंका ने कहा, ये मेरे लिए एक सम्मान की बात है. अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रियंका चाहर चौधरी ने कहा, मुझे आज भी बिग बॉस 16 का वो पल याद है. जब एकता मैम ने कहा था कि उन्हें अपनी अगली नागिन मिल गई है और अब जब उन्होंने अपना वादा निभाया है. तो ये मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है. उन्होंने आगे कहा, कुछ किरदार एक एक्टर से ज़्यादा मांगते हैं. वो आपकी हिम्मत, आपकी सीमाएं और आपकी आत्मा की परीक्षा लेते हैं. नागिन मेरे लिए बिल्कुल ऐसा ही किरदार है.
‘नागिन यूनिवर्स’ की नई रानी बनीं प्रियंका
प्रियंका ने कहा कि इस सीरीज का हिस्सा बनना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. नागिन यूनिवर्स की विरासत को संभालना आसान नहीं है. मैं पूरी मेहनत से इसे बनाए रखने और आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगी. उन्होंने कहा कि सलमान खान और लाखों दर्शकों के सामने नागिन के रूप में पेश होना, वो पल था जो उनकी जिंदगी की बड़ी उपलब्धि बन गया.
‘नागिन’ की विरासत – मौनी रॉय से तेजस्वी प्रकाश तक
एकता कपूर का शो नागिन साल 2015 में शुरू हुआ था और तब से ये भारतीय टेलीविजन की सबसे सफल और चर्चित फैंटेसी फ्रैंचाइज़ी बन चुका है. मौनी रॉय, अदा खान, सुरभि ज्योति, हिना खान, तेजस्वी प्रकाश जैसी कई अभिनेत्रियों ने इस शो के जरिए जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. अब इस विरासत को प्रियंका चाहर चौधरी आगे बढ़ाने जा रही हैं, जो ‘नागिन जगत’ को एक नए और रोमांचक अध्याय में लेकर जाएंगी.
एकता कपूर का भरोसा, दर्शकों की उम्मीदें
एकता कपूर के करीबी सूत्रों के मुताबिक, नागिन 7 अब तक की सबसे भव्य सीज़न होने वाली है. इस बार कहानी में पौराणिकता, आधुनिकता और रहस्य का संगम देखने को मिलेगा. प्रियंका की एंट्री के बाद दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार पोस्ट कर रहे हैं. प्रियंका ही परफेक्ट नागिन हैं, जो इस सीरीज को नए स्तर पर ले जाएंगी.
कब और कहां देख पाएंगे ‘नागिन 7’
नागिन 7 का प्रीमियर जल्द ही कलर्स टीवी पर होने वाला है, साथ ही ये शो जियोसिनेमा और जियो हॉटस्टार पर डिजिटल रूप में भी स्ट्रीम किया जाएगा. दस साल पूरे कर चुकी यह फ्रैंचाइज़ी अब अपने नए दशक में प्रियंका चाहर चौधरी के साथ कदम रख रही है और दर्शकों को एक बार फिर जादू, रहस्य और ड्रामा का जबरदस्त संगम देखने को मिलेगा. प्रियंका चाहर चौधरी के फैंस के लिए यह किसी त्यौहार से कम नहीं है. जहां वो अपनी एक्टिंग से हर किरदार में जान डाल देती हैं, वहीं ‘नागिन 7’ में उनका नया अवतार टेलीविजन पर एक बार फिर TRP का तुफान लाने वाला है. नागिन” की कहानी अब एक नए युग में पहुंच चुकी है और इस बार इसकी रानी हैं प्रियंका चाहर चौधरी.