Punjab Flood Relief: संजय दत्त, सोनू सूद, दिलजीत दोसांझ और पंजाबी सितारों का बड़ा कदम

पंजाब में आई भीषण बाढ़ से लाखों लोग बेघर हो गए हैं. संजय दत्त, सोनू सूद, दिलजीत दोसांझ, एमी विर्क, गिप्पी ग्रेवाल और करण औजला जैसे सितारे राहत और मदद के लिए आगे आए.;

Update: 2025-09-02 11:22 GMT

पंजाब इस समय अपने इतिहास की सबसे बड़ी बाढ़ आपदा का सामना कर रहा है. लगातार हो रही बारिश और उफनती नदियों ने राज्य के 12 जिलों में तबाही मचा दी है. अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है और 2.56 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं. गांव डूब चुके हैं, लोग अपने घर और जरूरी सामान खो बैठे हैं. ऐसे कठिन वक्त में पंजाब के साथ खड़े हुए हैं बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे.

बाढ़ की मार और बेघर लोग

लगातार हो रही बारिश और नदियों के जलस्तर बढ़ने से कई गांव पानी में समा गए हैं. लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं. खेत बर्बाद हो चुके हैं और हजारों पशु भी चारे के बिना संकट में हैं. सरकारी टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं, लेकिन इस त्रासदी ने हर किसी का दिल दहला दिया है.

एमी विर्क का बड़ा कदम 200 परिवारों को अपनाया

लोकप्रिय पंजाबी गायक और अभिनेता एमी विर्क ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वो और उनकी टीम 200 बाढ़ पीड़ित परिवारों की जिम्मेदारी उठाएंगे. उन्होंने लिखा, अपने लोगों को बेघर देखकर दिल टूट गया है. ये सिर्फ आश्रय देने की बात नहीं है, बल्कि उम्मीद, गरिमा और ताकत देने की कोशिश है ताकि वो फिर से खड़े हो सकें. हम सब मिलकर मदद करें.

दिलजीत दोसांझ 10 गांवों को गोद लिया

सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है. उन्होंने गुरदासपुर और अमृतसर के 10 बाढ़ग्रस्त गांवों को गोद लिया है. ये काम उन्होंने NGOs और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर किया है. उनकी टीम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, अभी प्राथमिकता राहत पहुंचाने की है, लेकिन पानी उतरने के बाद दीर्घकालिक पुनर्निर्माण भी किया जाएगा. साथ मिलकर हम सब कुछ फिर से बनाएंगे.

गिप्पी ग्रेवाल और करण औजला मवेशियों तक पहुंचाई मदद

पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में पशुओं के लिए ट्रक भरकर चारा भेजा है. वहीं मशहूर गायक करण औजला ने दवाइयां, नावें, भोजन और चारा उपलब्ध कराया. उन्होंने लिखा, मैं और मेरी टीम पंजाब के साथ हैं. ये वक्त एक-दूसरे का सहारा बनने का है.

सोनम बाजवा डोनेशन और फिल्म रिलीज टाली

अभिनेत्री सोनम बाजवा ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए डोनेशन देने का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि वो उन संगठनों को आर्थिक सहायता देंगी, जो ज़मीनी स्तर पर राहत कार्य कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म निक्का जैलदार 4 की रिलीज भी टाल दी है, ताकि फैंस और पब्लिक का ध्यान सिर्फ राहत कार्यों पर रहे.

संजय दत्त पंजाब के लिए दुआएं और वादा

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त ने भी बाढ़ पर दुख जताते हुए कहा, पंजाब में आई तबाही दिल तोड़ देने वाली है. सभी प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना और ताकत भेज रहा हूं. मैं हर संभव मदद करूंगा. बाबा जी सभी की रक्षा करें.

सोनू सूद फिर बने मसीहा

जब भी किसी आपदा की बात आती है. सोनू सूद का नाम सबसे पहले आता है. कोविड महामारी में मददगार बने सोनू इस बार भी पंजाब के लिए डटकर खड़े हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, हम सब मिलकर हर किसी को फिर से खड़ा करेंगे. अगर किसी को किसी भी तरह की मदद चाहिए, तो बेझिझक मैसेज करें. हम तक पहुंचने की पूरी कोशिश करेंगे. पंजाब मेरी रूह है. चाहे सब कुछ लग जाए, मैं पीछे नहीं हटूंगा. हम पंजाबी हैं और हार नहीं मानते.

सोशल मीडिया पर एकजुटता

सिर्फ सितारे ही नहीं, बल्कि आम लोग भी सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. #PrayForPunjab और #PunjabFloods जैसे हैशटैग लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. कई एनजीओ और वॉलंटियर्स भी मैदान में जुटे हैं.

पंजाब की बाढ़ त्रासदी ने पूरे देश को झकझोर दिया है, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में सितारों का आगे आना एक बड़ी उम्मीद है. चाहे एमी विर्क हों या दिलजीत दोसांझ, सोनू सूद हों या संजय दत्त सब एकजुट होकर पंजाब को फिर से खड़ा करने में लगे हैं. पंजाब की मिट्टी ने देश को गायक, कलाकार और बहादुर सपूत दिए हैं. अब वही सितारे अपने लोगों के लिए राहत और उम्मीद की किरण बनकर सामने आए हैं.

Tags:    

Similar News