Rajkummar Rao- Patralekhaa बनने वाले हैं माता-पिता, इंडस्ट्री से बधाइयों की बौछार
राजकुमार और पत्रलेखा ने एक संयुक्त सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की, जिसमें एक प्यारा-सा पालना दिखाई दे रहा है.;
बॉलीवुड के पसंदीदा कपल्स में से एक राजकुमार राव और पत्रलेखा ने आखिरकार वह खुशखबरी दे दी जिसका उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. शादी के करीब चार साल बाद, इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर अपने पहले बच्चे के आने की घोषणा कर दी है. राजकुमार और पत्रलेखा ने एक संयुक्त सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की, जिसमें एक प्यारा-सा पालना दिखाई दे रहा है और उस पर लिखा है. Baby on the way. पोस्ट के साथ राजकुमार ने बस एक शब्द लिखा. Elated. यानी कि वो और पत्रलेखा इस खबर को लेकर बेहद खुश और उत्साहित हैं.
इस साल की शुरुआत में इस कपल ने एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की थी, Something special is brewing. Can't wait to share it with you all. Stay tuned. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि ये जोड़ा शायद जल्द ही माता-पिता बनने वाला है. हालांकि, राजकुमार ने खुद इस खबर का खंडन करते हुए कमेंट किया था, P.S.: We are not becoming parents yet. लेकिन अब जुलाई 2025 में उन्होंने खुद यह कन्फर्म कर दिया है कि उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. सेलेब्स ने दी बधाई, फरा खान ने कहा- अब जाकर खबर बाहर आई! जैसे ही पोस्ट वायरल हुई, बॉलीवुड के कई सितारों ने कमेंट सेक्शन में प्यार और बधाइयों की बौछार कर दी.
वरुण धवन ने लिखा, Congratualtionsssssss. सोनम कपूर ने लिखा, So happy for you both my dear friends, पुलकित सम्राट ने कहा– Wowwwww!! Congratulations doston. नेहा धूपिया ने लिखा, Congratulations you guys. लेकिन सबसे मजेदार कमेंट फराह खान का रहा– Finally the news is out!! I was having a tough time keeping it to myself congratulations. यानी वो पहले से इस राज को जानती थीं, लेकिन इसे गुप्त रखना उनके लिए मुश्किल हो रहा था.
राजकुमार और पत्रलेखा की प्रेम कहानी भी उतनी ही खास है जितनी ये खबर. दोनों ने 2010 में डेटिंग शुरू की थी. करीब 11 साल के रिश्ते के बाद, 2021 में दोनों ने शादी कर ली थी. उनकी शादी बेहद खास और शाही अंदाज में हुई थी, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए थे. अब, चार साल बाद, ये कपल अपने जीवन के सबसे सुंदर अध्याय – माता-पिता बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है. इस कपल की सादगी और एक-दूसरे के लिए प्यार देख फैंस लंबे समय से उनकी फैमिली बढ़ने का इंतजार कर रहे थे. राजकुमार राव और पत्रलेखा की यह घोषणा सिर्फ एक खुशखबरी नहीं है, बल्कि उन लाखों फैंस के लिए एक इमोशनल मोमेंट है जो इस कपल को सालों से फॉलो कर रहे हैं. जिस तरह इन दोनों ने प्यार, विश्वास और साथ के रिश्ते को निभाया है, उसी तरह वे माता-पिता बनकर भी एक मिसाल पेश करेंगे, इसमें कोई शक नहीं. अब बस इंतजार है उस पल का जब ये दोनों अपने नन्हे मेहमान का स्वागत करेंगे.