Rajkummar निभाएंगे Ujjwal Nikam की भूमिका, आमिर को किया Replace!
सूत्रों की मानें तो आमिर ने इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया है.;
बॉलीवुड में एक और दिलचस्प फेरबदल हुआ है. लंबे समय से चर्चा में रही डिनेश विजान की बायोपिक, जो मशहूर पब्लिक प्रॉसिक्यूटर उज्ज्वल निकम की जिंदगी पर आधारित है. अब एक नए मोड पर आ गई है. जहां पहले इस फिल्म में आमिर खान के लीड रोल में होने की बात चल रही थी, वहीं अब सूत्रों की मानें तो आमिर ने इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया है.
अब आमिर की जगह लेंगे राजकुमार राव
राजकुमार राव जो हर किरदार को अपनी आत्मा से जीने के लिए जाने जाते हैं. अब इस दमदार और गंभीर किरदार के लिए फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बन चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डिनेश विजान को लगता है कि राजकुमार राव इस रोल में वो गंभीरता और भावनात्मक गहराई ला सकते हैं, जो उज्ज्वल निकम जैसे असली हीरो को परदे पर जीवंत करने के लिए जरूरी है.
फिल्म का ट्रीटमेंट भी होगा थोड़ा रॉ और रियलिस्टिक
राजकुमार के स्टाइल और स्क्रीन प्रेजेंस को ध्यान में रखते हुए मेकर्स अब फिल्म के ट्रीटमेंट को थोड़ा और ग्राउंडेड और ग्रिट्टी बना रहे हैं. जहां पहले ये एक पारंपरिक कोर्टरूम ड्रामा होने वाली थी, अब इसमें राजनीति और इंसानी जज्बातों को भी गहराई से दिखाया जाएगा.
कौन हैं उज्ज्वल निकम?
उज्ज्वल निकम भारत के सबसे प्रसिद्ध सरकारी वकीलों में से एक हैं. उन्होंने कई हाई-प्रोफाइल मामलों को हैंडल किया है, जैसे 1993 मुंबई ब्लास्ट केस, 26/11 मुंबई आतंकी हमला केस, प्रतीक्षा नगर रेप केस. इन केसों में उन्होंने अपनी निडरता, कड़ी मेहनत और न्याय के प्रति समर्पण से लोगों का दिल जीत लिया.
राजकुमार अभी कर रहे हैं तैयारी
हालांकि अभी तक राजकुमार ने फिल्म साइन नहीं की है, लेकिन शुरुआती बातचीत सकारात्मक बताई जा रही है. इस वक्त वो विक्रमादित्य मोटवानी की अगली फिल्म की तैयारी में बिजी हैं, जिसमें वो एक स्पोर्ट्समैन का रोल निभा रहे हैं. एक भावनात्मक और शारीरिक रूप से मांगलिक किरदार. बॉलीवुड में जहां बायोपिक्स की बाढ़ सी आ गई है, ये फिल्म बाकी से अलग होने वाली है क्योंकि इसका हीरो कोई क्रिकेटर या एक्टर नहीं, बल्कि एक ऐसा इंसान है जिसने इंसाफ को अपनी जिंदगी का मकसद बनाया.