Ramayana का बजट सुनकर चौंक जाएंगे आप! RRR और कल्कि 2898 AD से 8 गुना ज्यादा है लागत

रामायण पार्ट 1 और 2 का बजट ना सिर्फ RRR और Kalki 2898 AD से ज्यादा है, बल्कि इतना बड़ा है कि अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बन चुकी है.;

Update: 2025-07-15 14:58 GMT
Namit Malhotra Ramayana cost

रणबीर कपूर स्टारर ‘रामायण’ फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. हाल ही में इस फिल्म का पहला टीजर रिलीज़ हुआ और तभी से फैंस इसके बजट को लेकर कई सवाल कर रहे थे. पहले कहा जा रहा था कि इस मेगा बजट फिल्म की लागत करीब 1600 करोड़ रुपये है, लेकिन अब इसके निर्माता नमित मल्होत्रा ने खुद इस पर से पर्दा हटा दिया है. उनके मुताबिक रामायण पार्ट 1 और 2 का बजट ना सिर्फ RRR और Kalki 2898 AD से ज्यादा है, बल्कि इतना बड़ा है कि अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बन चुकी है.

प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने हाल ही में प्रखर गुप्ता ने इंटरव्यू में बड़ा खुलासा करते हुए बताया, हम इस फिल्म को खुद फंड कर रहे हैं. किसी से पैसा नहीं लिया गया है. इस प्रोजेक्ट पर हम 6-7 साल से गंभीरता से काम कर रहे हैं. रामायण पार्ट 1 और 2 दोनों का कुल बजट है 500 मिलियन डॉलर यानी करीब 4000 करोड़ रुपये. ये सुनकर हर कोई हैरान है, क्योंकि ये बजट RRR और Kalki जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से भी कई गुना ज्यादा है.

इतना बड़ा बजट क्यों?

नमित मल्होत्रा का मानना है कि, हम दुनिया की सबसे महान कहानी पर दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म बना रहे हैं. हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों के मुकाबले भी ये बजट कम है. हम पैसे के मामले में गैर-जिम्मेदार नहीं हो सकते. इंडियन होने के नाते, मैं मानता हूं कि हम समझदारी से खर्च कर रहे हैं. इस बयान से साफ है कि रामायण सिर्फ भारत नहीं, बल्कि ग्लोबल ऑडियंस के लिए बनाई जा रही है.

फिल्म की रिलीज डेट और स्टारकास्ट

रामायण पार्ट 1 दिवाली साल 2026 में रिलीज होगी. वही रामायण पार्ट 2 दिवाली साल 2027 में रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि साई पल्लवी सीता माता और यश रावण की भूमिका में दिखाई देंगे. रामायण का बजट SS राजामौली की अगली फिल्म से भी चार गुना ज्यादा है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा की भी वापसी हो रही है.

फैंस में जबरदस्त उत्साह

रामायण के टीजर और बजट की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर #Ramayana2026 ट्रेंड करने लगा. लोग रणबीर कपूर के लुक और मेगा सेट्स को देखकर हैरान हैं. फैंस का मानना है कि अगर ये फिल्म सफल हुई तो ये भारतीय सिनेमा का चेहरा बदल सकती है, खासकर VFX और स्केल के मामले में. रामायण ना सिर्फ एक फिल्म है, बल्कि ये एक ऐतिहासिक सिनेमा है. इसका बजट, स्केल और विजन दर्शा रहा है कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री अब ग्लोबल लेवल की फिल्मों के मुकाबले में उतर चुकी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है और वाकई इतिहास रचती है या नहीं.

Tags:    

Similar News