रणबीर-दीपिका से लेकर शाहिद-करीना तक, ये 5 बॉलीवुड जोड़ियां जिनकी परियों जैसी प्रेम कहानियां अधूरी रह गईं
बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां बनीं जिन्होंने हमें सच्चे प्यार पर यकीन दिलाया, लेकिन हर खूबसूरत लव स्टोरी की हैप्पी एंडिंग नहीं होती.;
बॉलीवुड में कई ऐसी लव स्टोरीज रही हैं जो किसी परीकथा से कम नहीं लगती थीं. न सिर्फ फिल्मों में, बल्कि रियल लाइफ में भी इन सितारों की जोड़ियां लोगों को कपल गोल्स देती थीं, लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे रहे जो अचानक टूट गए और फैन्स का दिल टूट गया.
यहां हम बात कर रहे हैं 5 ऐसी स्टार जोड़ियों की जिनकी खूबसूरत प्रेम कहानियां अधूरी रह गईं.
1. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण
रणबीर और दीपिका की जोड़ी एक समय बॉलीवुड की सबसे चर्चित और रोमांटिक जोड़ियों में से एक थी. फिल्म बचना ऐ हसीनों के सेट पर मिले और कुछ साल तक रिलेशनशिप में रहे. दीपिका ने तो अपनी गर्दन पर रणबीर के नाम का टैटू तक बनवा लिया था. उनकी केमिस्ट्री फिल्म ये जवानी है दीवानी में भी साफ नजर आई. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा था, ये रिश्ता मेरे लिए सब कुछ था. जब ये टूटा तो मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला. अब दीपिका रणवीर सिंह से शादी कर चुकी हैं और रणबीर ने आलिया भट्ट से शादी की है.
2. शाहिद कपूर और करीना कपूर
शाहिद और करीना की जोड़ी फैंस की फेवरेट थी. दोनों ने फिदा, 36 चाइना टाउन, चुप चुप के और जब वी मेट जैसी फिल्मों में साथ काम किया. जब वी मेट की रिलीज से पहले ही इनके ब्रेकअप की खबरें आने लगीं. करीना ने शाहिद के साथ रहते हुए वेजिटेरियन डाइट अपनाई और काफी स्पिरिचुअल भी हो गई थीं. ब्रेकअप के बाद दोनों ने अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गए. आज शाहिद की शादी मीरा राजपूत से हो चुकी है और करीना सैफ अली खान की पत्नी हैं.
3. जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु
जॉन और बिपाशा की जोड़ी लगभग 10 साल तक साथ रही. दोनों ने फिल्म जिस्म के दौरान डेटिंग शुरू की थी और कई इंटरव्यूज में शादी की बात भी की, लेकिन इनका ब्रेकअप भी अचानक हुआ.
बिपाशा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि धोखा, बेवफाई और झूठ को माफ करना मुश्किल होता है. जॉन ने बाद में प्रिया रुंचाल से शादी की और बिपाशा ने करण सिंह ग्रोवर से.
4. ऋतिक रोशन और सुजैन खान
ऋतिक और सुजैन की शादी 13 साल चली और उनके दो बेटे हैं हरेहान और ह्रिधान. वो हमेशा एक-दूसरे का सपोर्ट करते दिखे, लेकिन फिर भी उनका रिश्ता टूट गया. ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने कहा था कि ये सब एक गलतफहमी के कारण हुआ. अब ऋतिक सबा आज़ाद को डेट कर रहे हैं और सुजैन अर्सलान गोनी के साथ रिलेशनशिप में हैं.
5. नरगिस फाखरी और उदय चोपड़ा
नरगिस और उदय करीब 5 साल तक रिलेशनशिप में थे, लेकिन इन्होंने कभी खुलकर इसकी पुष्टि नहीं की. ब्रेकअप के बाद नरगिस ने एक इंटरव्यू में कहा, उदय सबसे अच्छे इंसानों में से एक थे और मुझे अफसोस है कि मैंने हमारे रिश्ते को कभी सार्वजनिक नहीं किया. खबरों के अनुसार उदय ने एक टेक्स्ट मैसेज के जरिए रिश्ता खत्म किया था, जिससे नरगिस अचानक न्यू यॉर्क चली गईं थी.
इन ब्रेकअप्स ने ये साबित कर दिया कि चाहे बॉलीवुड की कहानियां कितनी भी परीकथा जैसी क्यों न लगें, असली जिंदगी में हर रिश्ता हमेशा के लिए नहीं चलता. फिर भी इन जोड़ियों की यादें और उनके द्वारा बनाए गए खूबसूरत पल फैंस के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे.