Ranbir Kapoor- Alia Bhatt की लव स्टोरी, जहां दोस्ती, मोहब्बत और समझदारी एक साथ चलते हैं
चलिए याद करते हैं वो पल जब रणबीर ने कहा था कि वो कितने खुशकिस्मत हैं जो उन्होंने अपनी सबसे अच्छी दोस्त से शादी की.;
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को आज तीन साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर उनकी लव स्टोरी को याद करना लाजमी है. एक ऐसी कहानी जिसमें दोस्ती, समझदारी और सच्चे प्यार की झलक मिलती है. जब रणबीर ने एक बातचीत में अपनी पत्नी आलिया के बारे में खुलकर बात की थी, तो उन्होंने कहा था कि वो कितने भाग्यशाली हैं कि उन्होंने अपनी सबसे अच्छी दोस्त से शादी की है. रणबीर ने बताया कि आलिया के साथ उनकी बॉन्डिंग सिर्फ एक रोमांटिक रिश्ते तक सीमित नहीं है, बल्कि वो एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त भी हैं. वो बताते हैं कि आलिया न सिर्फ बेहद प्रतिभाशाली और महत्वाकांक्षी हैं, बल्कि एक ऐसी इंसान हैं जो रिश्ते को लेकर बेहद संजीदा हैं. रणबीर ने ये भी स्वीकार किया कि रिश्ते में जो भी शिकायतें या गलतफहमियां रहीं. उन्हें सुधारने की कोशिश आलिया ने उनसे ज्यादा की है.
उन्होंने बड़े ही प्यार से कहा था कि हर वो चीज जिसकी मैंने शिकायत की, आलिया ने उस पर मुझसे ज्यादा काम किया. उसने खुद को मेरे लिए बदला और यही बात हमारे रिश्ते को खास बनाती है. उनके इन शब्दों में एक गहराई है कि एक मजबूत रिश्ता वही होता है जहां दोनों एक-दूसरे को समझें, और अगर कोई एक थोड़ा ज़्यादा भी कोशिश करे, तो वो भी प्यार की ही एक खूबसूरत शक्ल है. आज जब वो अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मना रहे हैं, तो उनके रिश्ते में सिर्फ प्यार ही नहीं, बल्कि परिपक्वता और आपसी समझदारी भी साफ नजर आती है.
अब वो दोनों नन्हीं राहा के माता-पिता भी हैं और सोशल मीडिया पर उनके परिवार की झलकियां फैंस के दिलों को जीत लेती हैं. रणबीर और आलिया की ये जर्नी इस बात का खूबसूरत उदाहरण है कि जब प्यार, दोस्ती और परवाह एक साथ हों तो रिश्ता वाकई एक फिल्मी कहानी जैसा लगता है.