‘पापा चाहते थे मैं बिजनेस में जाऊं, फिल्मों में नहीं’ Rashmika Mandanna ने सुनाई अपनी स्ट्रगल स्टोरी
Rashmika Mandanna Reveals Her Family Initial Resistance to Films Dad Wanted Me in Business Not Acting;
रश्मिका मंदाना, जो आज साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में अपने शोबिज में आने के शुरुआती सफर और परिवार की सोच को लेकर दिल खोलकर बात की. एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए रश्मिका ने बताया कि उनके पापा उन्हें फिल्मों में नहीं, बल्कि अपने बिजनेस में शामिल करना चाहते थे. उन्होंने कहा, हमारे घर में कभी एक्टिंग को करियर के रूप में नहीं सोचा गया. मैंने जर्नलिज्म, साइकोलॉजी और इंग्लिश लिटरेचर में डिग्री ली थी. मुझमें मीडिया की तरफ भी रुझान था. शायद मैं जर्नलिस्ट बनती, लेकिन पापा को मैं उनके बिजनेस में चाहिए थी.
रश्मिका ने बताया कि उनका परिवार एक रूढ़िवादी दक्षिण भारतीय परिवेश से आता है, जहां फिल्म इंडस्ट्री को लेकर शक और चिंता रहती थी. उन्होंने कहा, तब के दौर में साउथ इंडियन परिवारों में फिल्मों को गलत समझा जाता था. उन्हें नहीं पता था कि इंडस्ट्री कैसे काम करती है और मैं उनकी इकलौती संतान थी. 16 साल तक अकेली रही, इसलिए वो मुझे लेकर और भी ज्यादा प्रोटेक्टिव थे.
पहली कमाई पर मिला सवालों से भरा रिस्पॉन्स
जब रश्मिका को उनकी पहली कमाई मिली, तब भी घर पर माहौल थोड़ा जटिल रहा. उन्होंने कहा, हमारे समुदाय में कोई भी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं गया था. मैं पहली थी और कुछ लोग जजमेंटल भी हुए. बातचीत आसान नहीं थी, लेकिन मैंने अपने दिल की सुनी और आगे बढ़ती गई. रश्मिका मानती हैं कि उनका ये सफर किस्मत और ऑडियंस के प्यार की वजह से संभव हुआ. उन्होंने कहा, मैं आज जहां भी हूं, वो मेरी ऑडियंस की वजह से हूं. उनकी वजह से मुझे हिम्मत मिली आगे बढ़ने की. रश्मिका हाल ही में धनुष और नागार्जुन के साथ फिल्म कुबेरा में नजर आई थीं और उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया.