Rashmika Mandanna का संघर्ष: जब घर का किराया देना भी हो गया था मुश्किल
एक पुराने इंटरव्यू में रश्मिका ने अपनी जिंदगी के कुछ अनसुने पहलुओं के बारे में बताया था, जब वो एक खिलौना तक खरीदने में सक्षम नहीं थीं.;

आज रश्मिका मंदाना भारत की पैन-इंडियन स्टार बन चुकी हैं और लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं, लेकिन उनका सफर आसान नहीं रहा. एक समय ऐसा भी था जब उनके परिवार को हर दो महीने में घर बदलना पड़ता था और किराया देना भी मुश्किल हो जाता था. साल 2022 में दिए एक इंटरव्यू में रश्मिका ने अपनी पुरानी जिंदगी के संघर्षों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्होंने कठिनाइयों को करीब से देखा है और यही वजह है कि आज भी वो किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेती.
रश्मिका ने बताया था कि मैंने बचपन में देखा कि मेरे माता-पिता घर का किराया देने और रहने की जगह ढूंढने के लिए कितनी मेहनत करते थे. उस समय मुझे ये समझ नहीं आता था, लेकिन जैसे-जैसे बड़ी हुई, मुझे एहसास हुआ कि हमारी जिंदगी कितनी मुश्किल थी. रश्मिका ने आगे बताया कि उनके माता-पिता ने कभी भी उनकी किसी मांग को ठुकराया नहीं, लेकिन जब उन्हें समझ आने लगा कि घर में कितनी परेशानी है, तो उन्होंने खिलौनों जैसी छोटी चीजों की फरमाइश भी बंद कर दी. उन्होंने आगे बताया कि मेरे बचपन की यादें मुझे अपनी सफलता को हल्के में लेने नहीं देतीं, क्योंकि मुझे पता है कि ये सब हमेशा के लिए नहीं है.
लगातार मिल रही सफलता
पिछले कुछ साल रश्मिका के करियर के लिए बेहद शानदार रहे हैं. उनकी फिल्म पुष्पा 2, जिसमें वो अल्लू अर्जुन के साथ नजर आई थीं, बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. अब वो जल्द ही बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर में नजर आएंगी, जो ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. रश्मिका की ये कहानी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है कि मेहनत और संघर्ष से हर मुश्किल को पार किया जा सकता है!