Mirzapur: The Film की शूटिंग शुरू, बीना त्रिपाठी के किरदार में लौट रही हैं रसिका दुग्गल

रसिका दुग्गल ने मुंबई में ‘मिर्ज़ापुर: द फिल्म’ की शूटिंग का पहला शेड्यूल शुरू कर दिया है. वो एक बार फिर बीना त्रिपाठी के रोल में नज़र आएंगी.;

Update: 2025-09-08 12:15 GMT

मशहूर वेब सीरीज ‘मिर्ज़ापुर’ अब बड़े पर्दे पर भी अपनी धमक दिखाने के लिए तैयार है. इस बार दर्शकों को वेब सीरीज नहीं बल्कि ‘मिर्ज़ापुर: द फिल्म’ देखने को मिलेगी. खबर है कि इसकी शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है और सबसे पहले कैमरे के सामने उतरी हैं अभिनेत्री रसिका दुग्गल, जो एक बार फिर दर्शकों को बीना त्रिपाठी के किरदार में नजर आएंगी. ‘मिर्जापुर’ सीरीज के हर सीजन में रसिका दुग्गल का किरदार बीना त्रिपाठी दर्शकों को चौंकाता रहा है. वो चालाक, समझदार और अप्रत्याशित फैसले लेने वाली महिला के रूप में दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुई हैं. अब जब फिल्म का ऐलान हुआ, तो दर्शकों के लिए सबसे बड़ा सवाल यही था कि क्या बीना त्रिपाठी का रोल फिल्म में भी उतना ही दमदार होगा?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रसिका ने इस रोल के लिए खूब तैयारी की है और वो एक बार फिर उसी अंदाज में बीना की दुनिया में लौट आई हैं. जो कुछ अभी तक शूट हुआ है. उससे साफ है कि बीना त्रिपाठी का किरदार इस बार और भी प्रभावशाली होगा. लगता है इस बार मिर्ज़ापुर की दुनिया में कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो पहले कभी नहीं देखा.

मिर्जापुर की लोकप्रियता और फिल्म की तैयारी

‘मिर्जापुर’ अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित वेब सीरीज़ में से एक रही है. पंकज त्रिपाठी का कालीन भैया, अली फज़ल का गुड्डू पंडित, दिव्येंदु शर्मा का मुन्ना भैया, और श्वेता त्रिपाठी का गोलू गुप्ता ये किरदार अब दर्शकों की जुबान पर चढ़ चुके हैं. वेब सीरीज की सफलता ने ही मेकर्स को प्रेरित किया कि अब इसे बड़े पर्दे पर भी उतारा जाए. फिल्म का पैमाना बड़ा होगा, सेट्स भव्य होंगे और कहानी और भी इंटेंस और सिनेमाई अनुभव वाली होगी.

रसिका दुग्गल का सपना

हाल ही में एक इंटरव्यू में रसिका दुग्गल ने अपने सपनों के किरदारों पर भी बात की थी. उन्होंने कहा था, अगर मौका मिले तो मैं मीना कुमारी के ‘साहिब बीबी और ग़ुलाम’ (1962) और श्रीदेवी के ‘चालबाज’ (1989) जैसे रोल दोहराना चाहूंगी. इसके अलावा मैं एक बायोपिक का हिस्सा बनना चाहती हूं, क्योंकि ये शैली बेहद चुनौतीपूर्ण होती है. इसमें आपको उस इंसान के भीतर उतरना पड़ता है जिसे दुनिया पहले से जानती है. अगर मुझे बायोपिक करनी हो, तो मैं चाहूंगी कि वह अमृता प्रीतम जैसी लेखिका और कवयित्री पर आधारित हो.

बाकी स्टारकास्ट भी तैयार

‘मिर्जापुर: द फिल्म’ में रसिका दुग्गल के साथ पूरी स्टारकास्ट नज़र आने वाली है. इनमें शामिल हैं पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया), अली फजल (गुड्डू पंडित), विजय वर्मा, दिव्येंदु शर्मा (मुन्ना भैया), विक्रांत मैसी, श्वेता त्रिपाठी (गोलू), श्रीया पिलगांवकर, कुलभूषण खरबंदा और अमित सियाल. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ये सभी किरदार बड़े पर्दे पर किस अंदाज में लौटते हैं और उनकी कहानियों का क्या नया मोड़ सामने आता है.

दर्शकों की उम्मीदें

‘मिर्जापुर’ के तीनों सीजन ने दर्शकों को भरपूर एक्शन, ड्रामा और इमोशंस दिए. अब फिल्म से उम्मीदें और भी ज्यादा हैं. खासकर बीना त्रिपाठी का किरदार, जो अपनी राजनीति, साजिश और दिमागी खेलों से कहानी को नया मोड़ देता है. फिल्म की शूटिंग मुंबई से शुरू हुई है, लेकिन आगे इसके कुछ हिस्से यूपी और उत्तराखंड जैसे असली लोकेशन्स पर भी फिल्माए जा सकते हैं ताकि कहानी में प्रामाणिकता बनी रहे. ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ का पहला शेड्यूल मुंबई में शुरू हो चुका है और रसिका दुग्गल एक बार फिर बीना त्रिपाठी के रूप में धमाकेदार वापसी करने को तैयार हैं. उनकी मौजूदगी से कहानी में नया ट्विस्ट आने की पूरी संभावना है. फिल्म का ऐलान होते ही दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है और अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या मिर्जापुर का जादू बड़े पर्दे पर भी वही असर दिखा पाएगा जो सीरीज ने OTT पर दिखाया था.

Tags:    

Similar News