रतन टाटा को हुआ था चार बार प्यार, लेकिन कभी नहीं की शादी: 'मैं डर के मारे पीछे हट गया'
रतन टाटा, जिनका 86 साल की उम्र में निधन हो गया. इस बुरी खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया. लेकिन एक बार खुलासा किया था कि उन्हें चार बार प्यार हुआ लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की, हर बार डर के मारे पीछे हट गए थे.;
देश के उद्योगपति और परोपकारी रतन टाटा का बुधवार को 86 साल की उम्र में निधन हो गया. ब्लड प्रेशर एकदम से नीचे गिरने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आईसीयू में गंभीर हालत में भर्ती टाटा अपने पीछे व्यापार और परोपकार की दुनिया में एक बेजोड़ विरासत छोड़ गए हैं. अपनी उपलब्धियों के अलावा टाटा के निजी जीवन ने भी कई लोगों को आकर्षित किया है. खासकर पूरी लाइफ अविवाहित रहने का निर्णय भी लोगों को हैरान कर गया.
एक पुराने इंटरव्यू में रतन टाटा ने साफ- साफ खुलासा किया था कि उन्हें चार बार प्यार हुआ और हर बार वो शादी करने के करीब थे. हालांकि परिस्थितियों ने उन्हें हमेशा पीछे हटने के लिए कहा. उन्होंने उस समय के बारे में सोचा जब अमेरिका में रहते हुए उन्होंने लगभग किसी से शादी कर ली थी, लेकिन 1962 के भारत-चीन की लड़ाई ने सब कुछ बदल कर रख दिया.
उन्होंने बताया था, जब मैं अमेरिका में काम कर रहा था तो शायद सबसे गंभीर बात ये थी कि हमारी शादी न होने का एकमात्र कारण ये था कि मैं भारत वापस आ गया था और वो मेरे साथ आने वाली थी, लेकिन वो भारत-चीन की लड़ाई का साल था. इतना ही नहीं वो आई और अंत में उसने अमेरिका में किसी और से शादी कर ली.
रतन टाटा ने कभी शादी क्यों नहीं की?
ये पूछे जाने पर कि प्यार में पड़ने के बावजूद उन्होंने कभी शादी क्यों नहीं की, टाटा ने स्वीकार किया कि उनके डर ने ऐसा होने नहीं दिया. मैं सचमुच चार बार शादी करने के करीब पहुंच गया था. मुझे लगता है कि मैं किसी न किसी कारण से डर के मारे पीछे हट गया था. लेकिन जब मैंने पीछे मुड़कर देखा और लोगों को देखा तो शायद मैंने जो किया वो कोई बुरा काम नहीं था.
सिमी गरेवाल के साथ रतन टाटा का रिश्ता
एक्ट्रेस और टॉक शो होस्ट सिमी गरेवाल ने भी साल 2011 में एक इंटरव्यू में रतन टाटा के साथ डेटिंग की बात स्वीकार की थी. टाटा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, वो परिपूर्ण हैं, उनमें कॉमेडी की अच्छी समझ है, वे विनम्र हैं और एक आदर्श सज्जन व्यक्ति भी. पैसा कभी भी उनकी शक्ति नहीं रहा. हालांकि उनका रोमांस शादी तक नहीं पहुंच पाया, लेकिन दोनों करीबी दोस्त थे.