‘अनुपमा’ ने ठोका सौतेली बेटी पर मानहानि केस, 50 करोड़ और माफी की मांग

रुपाली की पर्सनल लाइफ ने इन दिनों खूब सुर्खियां बटोरी. दरअसल, उन पर पति अश्विन वर्मा की दूसरी शादी से हुई बेटी ईशा वर्मा ने कई आरोप लगाए.;

Update: 2024-11-12 08:19 GMT

अनुपमा शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने स्टेप-डॉटर ईशा वर्मा पर कई सारे अरोप लगाए है और एक लीगल नोटिस भेजा है. उनका ये आरोप है कि उनकी स्टेप-डॉटर उनकी इमेज को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. रूपाली गांगुली ने अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा को मानहानि का नोटिस जारी किया है, जिसमें उनकी इमेज और पर्सनल लाइफ को बदनाम करने के लिए 50 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की गई है. कानूनी नोटिस के अनुसार ईशा ने झूठे और नुकसान पहुंचाने वाले बयान दिए हैं.

कई दिनों से चल रहे इन आरोपों के चलते एक्ट्रेस ने बड़ा फैसला लिया और चुप्पी तोड़ी. इन सब के बावजूद कड़ा एक्शन भी लिया. अभी तक रुपाली ने कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन पर्सनल मैटर को पब्लिक में उछालने के लिए ईशा के खिलाफ मानहानि का दावा ठोका है. लीगल नोटिस में ऐसा कहा गया है कि ईशा ने ये सब इसलिए किया है क्योंकि वो पब्लिसिटी पाना चाहती हैं. ईशा को नोटिस में कहा गया है कि रूपाली गांगुली ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर उनके द्वारा किए शेयर किए गए पोस्ट से हैरान थीं.

लीगल नोटिस के अनुसार रूपाली गांगुली को इन बयानों के कारण मानसिक नुकसान हुआ है और वो इन दिनों इन सभी चीजों से काफी परेशान चल रही हैं. साथ ही शो के सेट पर भी उनको कई बार अपमान का सामना करना पड़ा, जिसके कारण वो अपने काम में फोकस नहीं कर पा रही है. कई नए प्रोजेक्ट भी उनके हाथ से चले गए.

Tags:    

Similar News