Omkara में लंगड़ा त्यागी के रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे Saif Ali Khan, बल्कि ये था सुपरस्टार
फिल्म ओंकारा में सैफ अली खान की दमदार भूमिका ने दर्शकों को हैरान कर दिया था, लेकिन इस फिल्म में मुख्य खलनायक का रोल एक और सुपरस्टार करना चाहते थे.;
जब 2006 में विशाल भारद्वाज की फिल्म ओंकारा रिलीज हुई तो सैफ अली खान का लंगड़ा त्यागी का किरदार दर्शकों और आलोचकों को चौंका गया. उनकी भाषा शैली, लुक और दमदार एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैफ इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे? असल में आमिर खान इस किरदार को निभाने के लिए काफी उत्साहित थे.
आमिर खान निभाना चाहते थे मुख्य विलेन का किरदार
एक इंटरव्यू में फिल्म के लेखक रॉबिन भट्ट ने बताया, आमिर इस विलेन के रोल को करने के लिए तैयार थे. दूसरी पसंद सैफ अली खान थे, लेकिन बाद में हमें लगा कि आमिर इस फिल्म के लिए सही नहीं होंगे. लेखक के अनुसार फिर सैफ अली खान को फाइनल किया गया, लेकिन शुरुआत में मेकर्स को शक था कि कल हो ना हो फेम सैफ सही ढंग से पकड़ पाएंगे या नहीं.
सैफ की मेहनत ने बदली सबकी राय
रॉबिन भट्ट ने आगे बताया कि सैफ अली खान ने इस किरदार के लिए जबरदस्त मेहनत की. उन्होंने एक एक्टर से ट्यूशन ली, जो 24 घंटे उनके साथ रहता था. उन्होंने अपने लंबे बाल कटवाए और एक नया लुक तैयार किया, जिसने सबका ध्यान खींचा. सेट पर अभिनेता दीपक डोबरियाल जिन्होंने फिल्म में राजन तिवारी का किरदार निभाया सैफ के मुख्य ट्यूटर थे. सैफ घंटों दीपक के साथ समय बिताते थे ताकि बोली और परफॉर्मेंस में सही पकड़ आ सके.
ओंकारा के बारे में विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित ओंकारा में अजय देवगन, करीना कपूर, सैफ अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, विवेक ओबेरॉय, नसीरुद्दीन शाह और बिपाशा बसु ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. ये फिल्म शेक्सपियर के नाटक ओथेलो पर आधारित थी और विशाल भारद्वाज की शेक्सपियर ट्राइलॉजी मकबूल, ओंकारा, हैदर का दूसरा भाग थी. ओंकारा को जबरदस्त आलोचनात्मक सराहना मिली और इसे 54वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में तीन पुरस्कार मिले थे.