500 करोड़ क्लब में ‘सैयारा’, अब ओटीटी पर धमाल

अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ 500 करोड़ पार कर 12 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर ओटीटी प्रीमियर करेगी, फैंस में जबरदस्त उत्साह है.;

Update: 2025-08-12 10:21 GMT
Saiyaara OTT Release

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ इस साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है. दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी यह फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिके हुए है. दर्शकों ने इसकी कहानी और कलाकारों की अदाकारी को भरपूर सराहा है.

सितंबर में नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सैयारा’ का डिजिटल प्रीमियर सितंबर 2025 में नेटफ्लिक्स पर होगा. हालांकि मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि करते हुए इशारा किया है कि फिल्म अगले महीने दर्शकों के लिए ओटीटी पर उपलब्ध होगी.

12 सितंबर को ओटीटी रिलीज

OTTFLIX की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि ‘सैयारा’ 12 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. शानू शर्मा ने इस खबर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर रीशेयर भी किया है. अहान पांडे की यह डेब्यू फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट बन गई है और उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया है.

अहान पांडे की ट्रेनिंग

शानू शर्मा ने बताया कि अहान पांडे को इस फिल्म के लिए तैयार करने में पूरे तीन साल की ट्रेनिंग लगी. इस दौरान ‘मुंज्या’ फेम शरवरी वाघ भी उनके साथ ट्रेनिंग प्रोसेस का हिस्सा रहीं. दोनों को कई इम्प्रोवाइजेशन और सीन करने के लिए दिए गए, जिन्हें शानू शर्मा ने खुद ट्रेन किया. कोविड के दौरान जब फिल्म का इंतजार लंबा हो गया, तो अहान ने ‘द रेलवे मेन’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया. ‘सैयारा’ का ओटीटी प्रीमियर अब उन दर्शकों के लिए भी खुशी की खबर है, जो इसे सिनेमाघरों में मिस कर चुके हैं.

Tags:    

Similar News