रोमांटिक फिल्मों की वापसी! ‘धड़क 2’ के साथ तैयार हो जाइए

मोहित सूरी की 'सैयारा' की बंपर सफलता से एक बार फिर रोमांस फिल्मों का दौर लौट आया है. 'धड़क 2' जैसी प्रेम कहानियां दर्शकों को रुलाएंगी-हंसाएंगी.;

Update: 2025-07-22 11:48 GMT

डायरेक्टर मोहित सूरी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा दिया है. रोमांस और इमोशन्स से भरी इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. थिएटर्स में युवाओं की भीड़ उमड़ रही है. कोई आंसुओं से भीगा हुआ है, तो कोई IV ड्रिप के साथ ही फिल्म देखने आ पहुंचा है. सोशल मीडिया पर इन पलों के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो इस बात का सबूत हैं कि फिल्म दर्शकों के दिलों को गहराई से छू रही है. जहां हाल के दिनों में एक्शन और थ्रिलर फिल्मों की बाढ़ सी आ गई थी, वहीं 'सैयारा' की एंट्री एक ताजा हवा के झोंके जैसी लगी. इससे ये बात एक बार फिर साबित हो गई है कि भारतीय ऑडियंस के दिल में क्लासिक रोमांटिक लव स्टोरीज की एक खास जगह है. टूटे दिल, जटिल रिश्ते, लव ट्रायंगल और इमोशनल गानों से सजी कहानियां अब भी दर्शकों को गहराई से जोड़ती हैं.

फिल्म की जबरदस्त सफलता ने ये भी दिखा दिया है कि दर्शक लंबे समय से एक सच्ची प्रेम कहानी का इंतज़ार कर रहे थे. अब जबकि 'सैयारा' ने रोमांटिक फिल्मों के लिए एक नया रास्ता खोल दिया है, तो फैंस को आने वाले महीनों में और भी कई रोमांस से भरी कहानियों का तोहफा मिलने वाला है.

‘धड़क 2’ से लौटेगा इंटरकास्ट लव का जादू

रोमांस फिल्मों की इस लहर को और मजबूत करने आ रही है 'धड़क 2'. इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की नई जोड़ी दर्शकों के सामने आने वाली है. फिल्म की कहानी नीलेश और विधिशा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अंतरजातीय प्रेम कहानी को दर्शाएगी एक ऐसा मुद्दा जो आज भी भारतीय समाज में चुनौती बना हुआ है. 'धड़क 2' का निर्देशन किया है शाजिया इकबाल ने और फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. जहां एक ओर पहली ‘धड़क’ ने जनरल ऑडियंस को अपनी सादगी से प्रभावित किया था, वहीं इसका सीक्वल एक गंभीर सामाजिक मुद्दे को रोमांस के साथ पेश करने का वादा करता है.

क्लासिक रोमांस का दौर लौटा

'सैयारा' और 'धड़क 2' जैसी फिल्मों की चर्चा से ये साफ है कि क्लासिक रोमांटिक सिनेमा एक बार फिर से वापसी कर रहा है. जहां बीते कुछ सालों में लव स्टोरीज को साइडलाइन कर दिया गया था, वहीं अब दर्शकों की भावनात्मक जुड़ाव की प्यास फिर से इन फिल्मों के जरिए बुझाई जा रही है. तो अगर आपने 'सैयारा' देख ली है और अब भी आपके दिल में मोहब्बत की आग जल रही है, तो तैयार हो जाइए बॉलीवुड एक बार फिर प्यार की कहानियों से सिनेमा हॉल्स को भरने वाला है.

Tags:    

Similar News