Salman Khan को इससे लगता है बहुत डर, Bigg Boss 18 में खुद किया खुलासा
सलमान खान ने हाल ही में बिग बॉस सीजन 18 में अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं.;
किसी का भाई किसी की जान स्टार सलमान खान सिनेमा जगत की बड़ी हस्तियों में से एक हैं. शायद की कोई मानेगा कि उन्हें किसी चीज से डर लगता है. बॉलीवुड की मशहूर हस्ती सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 18 में अपने डर का खुलासा करके फैंस को चौका दिया है. अपने निडर ऑन-स्क्रीन कैरेक्टर के बावजूद सलमान ने अपने डर को कबूल किया. शो में सलमान खान ने लिफ्ट को लेकर कहा कि मैं सबसे ज्यादा कॉम्पैक्ट लिफ्टों से डरता हूं.
उन्होंने आगे बताया कि मुझे बंद दरवाजे वाली लिफ्टों से भी डर लगता है. मुझे कॉम्पैक्ट लिफ्टों से डर लगता है. सलमान खान सुपरस्टार को उनकी एक्शन भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, जबकि वो इन दिनों रश्मिका मंदाना के साथ सिकंदर फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म का इंजार फैंस काफी बेस्ब्री से कर रहे हैं.
एपिसोड में, जब सलमान ने अपने डर के बारे में बताया तो दबंग खान ने स्वीकार किया कि हां मुझे इन सभी चीजों से बहुत डर लगता है. मैं लिफ्टों में जाना पसंद नहीं करता. मुझे डर है कि लिफ्ट से जुड़े नटबोल्ट खुल सकते हैं औरप लिफ्ट खराब हो सकती है. बातचीत के दौरान खुलकर अपने डर का खुलासा करते हुए कहा, 'मुझे कॉकरोच और मकड़ियों से डर लगता है.
ये एपिसोड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सलमान खान अपने शो को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए रहते हैं. हाल ही में वो काफी खबरों में बने हुए हैं. इन दिनों बिना किसी डर के सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. शूटिंग जुलाई के महीने में शुरू हो गई थी. फिल्म के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के सेट से एक झलक भी शेयर की थी. इस फिल्म में सलमान खान रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.