सलमान खान का सेल्फ-रोस्ट, आमिर पर तंज- काजोल-ट्विंकल का ‘Too Much’ ट्रेलर
ट्रेलर ने साफ कर दिया है कि ये शो एंटरटेनमेंट, मस्ती और चटपटे खुलासों से भरपूर होने वाला है.;
बॉलीवुड की दो सुपरस्टार एक्ट्रेस काजोल और ट्विंकल खन्ना जल्द ही ओटीटी पर अपने पहले टॉक शो ‘Too Much’ के साथ आ रही हैं. इस शो का ट्रेलर रिलीज किया गया और जैसे ही ये सामने आया, फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया. ट्रेलर ने साफ कर दिया है कि ये शो एंटरटेनमेंट, मस्ती और चटपटे खुलासों से भरपूर होने वाला है.
सलमान खान का सेल्फ-रोस्ट
ट्रेलर की शुरुआत में ही सलमान खान मजेदार अंदाज में नजर आते हैं. ट्विंकल खन्ना उनसे पूछती हैं. ये कैसा एक्सप्रेशन है? इस पर सलमान मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं. यार, तीन ही एक्सप्रेशन पर चल रहा हूं मैं. ये सुनकर काजोल और ट्विंकल हंसते-हंसते लोटपोट हो जाती हैं. सलमान का ये सेल्फ-रोस्ट फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर यह डायलॉग पहले से वायरल हो चुका है.
आमिर खान पर मजाक
ट्रेलर में सलमान, आमिर खान के मजे लेते हुए भी नजर आते हैं. आमिर कहते हैं दो एक साथ ले लिया मैंने. इस पर सलमान मुस्कुराकर कहते हैं. क्या बोल रहा है आमिर? इस मजेदार बातचीत के बीच काजोल अचानक छींक देती हैं, तो ट्विंकल खन्ना तुरंत हंसी-मजाक में कहती हैं मुझे इन्हें झेलने के लिए और ज्यादा पैसे चाहिए. ये छोटे-छोटे पल बताते हैं कि शो सिर्फ सवाल-जवाब तक सीमित नहीं रहने वाला, बल्कि इसमें खूब हंसी-ठिठोली भी होगी.
विक्की कौशल और ट्विंकल की नोकझोंक
ट्रेलर में विक्की कौशल भी नजर आते हैं. वो कहते हैं मुझे तो डर लग रहा है. इस पर ट्विंकल खन्ना मजाक में कहती हैं. हम तुम्हें कच्चा चबा जाएंगे. ये जवाब सुनकर काजोल की जोरदार हंसी छूट जाती है.
गोविंदा-चंकी पांडे की मस्ती
इसके अलावा गोविंदा और चंकी पांडे की मजेदार नोकझोंक भी ट्रेलर का हिस्सा है. दोनों अपनी पुरानी दोस्ती और मस्ती भरे किस्सों के साथ शो में धमाल मचाने वाले हैं. Too Much का सबसे बड़ा आकर्षण ये है कि इसमें सितारे अपने असली और बेबाक रूप में नजर आएंगे. यहां कोई स्क्रिप्टेड बातचीत नहीं होगी. यानी दर्शक अपने पसंदीदा सेलेब्स को बिना किसी फिल्टर के देख और सुन पाएंगे. इस शो में सलमान खान, आमिर खान, गोविंदा, विक्की कौशल, वरुण धवन, करण जौहर, जाह्नवी कपूर समेत कई बड़े सितारे शामिल होंगे. हर एपिसोड में दर्शकों को अलग-अलग गेस्ट्स की मौजूदगी के साथ नए-नए खुलासे और मजेदार किस्से सुनने को मिलेंगे.
कब और कहां देख सकते हैं शो?
काजोल और ट्विंकल खन्ना का ये अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल टॉक शो Banijay Asia के प्रोडक्शन में बना है. शो 25 सितंबर से Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगा. खास बात ये है कि ये सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध होगा. इसके नए एपिसोड हर गुरुवार रिलीज किए जाएंगे, यानी फैन्स को हफ्तेभर इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
काजोल और ट्विंकल की जोड़ी
काजोल और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड की दो ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी दमदार पर्सनैलिटी और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. काजोल जहां अपने मजाकिया अंदाज और हंसी से शो में चार चांद लगाने वाली हैं, वहीं ट्विंकल अपनी शरारती और तीखी बातों से शो को और मजेदार बनाएंगी. फैन्स का मानना है कि इन दोनों का कॉम्बिनेशन इस शो को बेहद खास और यादगार बना देगा.