Sholay के सेट पर Sanjeev Kumar ने Hem को किया था फिर प्रपोज, धर्मेंद्र के गुस्से से बदला फिल्म का ये सीन!

संजीव कुमार हेमा मालिनी से बेइंतहा प्यार करते थे. उन्होंने पहले भी हेमा को शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन उनके परिवार ने ये रिश्ता ठुकरा दिया था.;

Update: 2025-03-22 12:03 GMT

1975 की सुपरहिट फिल्म शोले सिर्फ ऑन-स्क्रीन नहीं, बल्कि ऑफ-स्क्रीन ड्रामा के लिए भी जानी जाती है. जहां फिल्म में जय-वीरू और गब्बर की कहानियां मशहूर हुईं, वहीं पर्दे के पीछे भी हेमा मालिनी, संजीव कुमार और धर्मेंद्र के बीच एक दिलचस्प किस्सा हुआ. संजीव कुमार, जो शोले में ठाकुर बलदेव सिंह की भूमिका में थे. वो हेमा मालिनी से बेइंतहा प्यार करते थे. उन्होंने पहले भी हेमा को शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन हेमा और उनके परिवार ने ये रिश्ता ठुकरा दिया था.

साल 1972 में सीता और गीता की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. एक बार एक खतरनाक स्टंट सीन के दौरान ट्रॉली का बैलेंस बिगड़ गया और दोनों एक खतरनाक खाई की तरफ बढ़ने लगे. लेकिन किस्मत से दोनों बच गए. इस घटना ने उन्हें और करीब ला दिया. संजीव कुमार अपनी मां शांताबेन जरीवाला के साथ मद्रास गए और हेमा मालिनी के परिवार से रिश्ते की बात चलाई. लेकिन समस्या ये थी कि संजीव चाहते थे कि हेमा शादी के बाद फिल्मों से संन्यास ले लें, जबकि हेमा और उनकी मां चाहती थीं कि वो अपना करियर जारी रखें. दोनों अपने-अपने फैसले से टस से मस नहीं हुए, जिससे ये रिश्ता खत्म हो गया.

शोले के सेट पर फिर हुआ प्रपोजल और धर्मेंद्र का गुस्सा

जब शोले की शूटिंग चल रही थी, तब धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन संजीव कुमार को इसका अंदाजा नहीं था. उन्होंने एक बार फिर हेमा को शादी के लिए प्रपोज किया, जिससे धर्मेंद्र बेहद नाराज हो गए. धर्मेंद्र ने फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी से कहा कि संजीव कुमार और हेमा के बीच कोई भी सीन न रखा जाए. सिप्पी साहब ने धर्मेंद्र की बात मानी और यही कारण है कि पूरी फिल्म में ठाकुर और बसंती का एक भी सीन साथ में नहीं है.

हेमा बनीं धर्मेंद्र की जीवनसंगिनी

संजीव कुमार का हेमा से शादी करने का सपना अधूरा रह गया और 1980 में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी कर ली. आज उनके दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं. संजीव कुमार ने अपनी पूरी जिंदगी शादी नहीं की. उनके हेमा से मिले प्यार और गहरे इमोशनल कनेक्शन की कहानी आज भी बॉलीवुड के सबसे चर्चित किस्सों में से एक मानी जाती है.

Tags:    

Similar News