34 की उम्र में हुआ कन्नड़ सिनेमा के चमकते सितारे संतोष बलराज का निघन
कन्नड़ फिल्मों के उभरते सितारे संतोष बलराज का 34 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें पीलिया की शिकायत थी, इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई. जानिए उनका करियर, फिल्में और परिवार की कहानी.;
साउथ फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर शोक में डूब गई है. पहले अभिनेता शानवास, फिर कलाभवन नवास और अब एक और दुखद खबर सामने आई है. मशहूर कन्नड़ एक्टर संतोष बलराज का निधन हो गया है. उनकी उम्र सिर्फ 34 साल थी. एक चमकता हुआ सितारा इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गया. खबरों के अनुसार, संतोष बलराज को कुछ समय पहले जॉन्डिस (पीलिया) की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुरू में उनकी तबीयत ठीक लग रही थी, लेकिन अचानक उनकी हालत गंभीर हो गई और डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. इस बीमारी ने एक उभरते सितारे की जिंदगी छीन ली.
कौन थे संतोष बलराज?
संतोष बलराज जाने-माने निर्माता अनेकल बलराज के बेटे थे. उन्होंने बचपन से ही सिनेमा की दुनिया को करीब से देखा और फिल्मों के प्रति गहरी रुचि रखी. एक्टिंग के प्रति उनका जुनून ही उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लाया. संतोष बलराज ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में फिल्म ‘केम्पा’ से की थी. इस फिल्म में उन्होंने अविनाश, रुचिता प्रसाद और प्रदीप सिंह रावत जैसे कलाकारों के साथ काम किया. इसके बाद उन्होंने ‘करिया 2’ जैसी एक्शन फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई, जिसे उनके पिता ने ही प्रोड्यूस किया था.
पिता भी हादसे का शिकार हुए थे
संतोष बलराज के पिता अनेकल बलराज का निधन भी पिछले साल एक सड़क हादसे में हो गया था. अनेकल बलराज को ‘करिया’, ‘करिया 2’ और ‘जैकपॉट’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था. पिता की मौत के बाद संतोष ने अकेले ही अपनी मां का सहारा बनकर जिंदगी को आगे बढ़ाया. संतोष बलराज ने कभी शादी नहीं की. वो अपनी मां के साथ रहते थे. वो अपने काम और मां को ही अपनी दुनिया मानते थे. उनकी मौत से उनका परिवार सदमे में है और इंडस्ट्री के लोगों के लिए यह गहरा नुकसान है.
सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि
जैसे ही संतोष बलराज के निधन की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई. फैंस, साथी कलाकार और इंडस्ट्री से जुड़े लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे. सभी ने इस बात पर दुख जताया कि इतनी युवा उम्र में एक शानदार एक्टर हमसे चला गया. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में संतोष बलराज एक उभरता हुआ नाम थे. उनके पास हुनर था, मेहनत थी और आगे बढ़ने का जोश भी. उनकी अचानक मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका दिया है. वो कलाकार जो आने वाले समय में बड़ा स्टार बन सकता था, अब सिर्फ यादों में रह गया. फैंस ने कहा- इतनी जल्दी क्यों चले गए? उनके फैंस लगातार पोस्ट कर रहे हैं. क्यों इतनी जल्दी चले गए संतोष? एक और यंग एक्टर को खो दिया इंडस्ट्री ने, आप हमेशा याद आएंगे सर. इन कमेंट्स से साफ है कि संतोष बलराज सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि कई लोगों की प्रेरणा थे.
संतोष बलराज की आखिरी फिल्म ‘सत्यम’ थी, जो 2024 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स से सराहना मिली थी और संतोष के अभिनय की भी खूब तारीफ हुई थी. उन्होंने साबित कर दिया था कि वो सिर्फ एक स्टार किड नहीं, बल्कि असली टैलेंट थे. संतोष बलराज की मौत एक ऐसी याद छोड़ गई है, जिसे कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री शायद ही कभी भुला पाएगी. इतनी कम उम्र में जीवन की यात्रा खत्म होना किसी भी परिवार और फैंस के लिए बहुत बड़ा दर्द होता है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी में ताकत मिले.