सिनेमाघरों में इस दिन देखने को मिलेगी Sara Ali Khan- Aditya Roy Kapur की जोड़ी

फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर स्टार कास्ट की तस्वीरें शेयर करने के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी बता दी है.;

Update: 2025-03-12 13:10 GMT

आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! अनुराग बसु की आने वाली फिल्म Metro In Dino की रिलीज डेट की ऑफिशियल घोषणा कर दी गई है. इस फिल्म में सारा अली खान और आदित्य रॉय के अलावा नीना गुप्ता, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख नजर आएंगे. आपको बता दें ये फिल्म 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर स्टार कास्ट की तस्वीरें शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, जब प्यार, किस्मत और शहर की ज़िंदगी टकराती है, तो जादू होना तय है! #Metro… इन दिनों, आपके पसंदीदा शहरों की दिल को छू लेने वाली कहानियां लेकर आ रही है. इसे 4 जुलाई को सिनेमाघरों में देखें.

इससे पहले, ऐसी खबरें आ रही थीं कि अनुराग बसु की कार्तिक आर्यन और श्रीलीला स्टारर की आने वाली रोमांटिक फिल्म के कारण Metro In Dino की रिलीज को आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन निर्माताओं ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के विपरीत हम पुष्टि करते हैं कि Metro In Dino’ 2025 में ही रिलीज होगी. गौरतलब है कि Metro In Dino पहले 2024 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 2025 में शिफ्ट कर दिया गया है.

Metro In Dino: Life In A Metro की अगली कड़ी

ये फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई Life In A Metro का सीक्वल है और अनुराग बसु के सबसे मोस्ट प्रोजेक्ट्स में से एक मानी जा रही है. फिल्म को लेकर अनुराग बसु ने कहा, ये अनुभव शानदार रहा. ये मेरे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी थी, क्योंकि मुझे लगा था कि शायद लोग पुरानी Metro को भूल चुके होंगे, लेकिन जब मैंने इस फिल्म पर काम शुरू किया, तो सोशल मीडिया पर लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गईं. अब मैं बस यही चाहता हूं कि ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरे. इसके अलावा अनुराग बसु की अगली फिल्म कार्तिक आर्यन और श्रीलीला के साथ आशिकी 3 होगी, जो दिवाली 2025 पर रिलीज होगी.

Tags:    

Similar News